नारायणपुर:बस्तर लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा बल अलर्ट है. नक्सलियों की मौजूदगी पर सर्च ऑपरेशन के साथ ही नक्सलियों के कैंप को उखाड़ फेंका जा रहा है. नारायणपुर पुलिस को भी बड़ी सफलता हाथ लगी है. मसपुर के जंगल में स्थित नक्सलियों के अस्थायी कैंप को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है.
लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी नक्सली साजिश की कोशिश, नक्सल कैंप में नारायणपुर पुलिस को मिला विस्फोटक - demolished Naxalites temporary camp - DEMOLISHED NAXALITES TEMPORARY CAMP
Naxalites Temporary Camp Demolished नारायणपुर पुलिस ने मसपुर के जंगल में नक्सलियों के अस्थायी कैंप को उखाड़ फेंका. बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिला है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 6, 2024, 1:28 PM IST
|Updated : Apr 6, 2024, 1:39 PM IST
नारायणपुर में नक्सली कैंप ध्वस्त:मसपुर के जंगल और पहाड़ों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर नारायणपुर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. भारी संख्या में जवान मसपुर जंगल पहुंचे. जवानों के पहुंचने से पहले ही नक्सली जंगल और पहाड़ों की आड़ लेकर भाग निकले. जवानों ने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया. मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, संचार उपकरण, नक्सली बैनर, वर्दी और दैनिक उपयोग का सामान मिला है. यह DRG, बस्तर फाइटर और CAF का संयुक्त ऑपरेशन है.
शनिवार को नक्सल मामले में बड़ी सफलता:19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस को नक्सल मोर्च पर लगातार सफलता मिल रही हैं. छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर संयुक्त मोर्च पर जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है. जिनमें से एक नक्सली 25 लाख का इनामी सागर उर्फ संतोष हैं. मारे गए बाकी दो नक्सलियों की पहचान की कोशिश जारी है. इससे पहले शुक्रवार को दंतेवाड़ा में भी जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था. मारे गए नक्सली की पहचान की जा रही है. एनकाउंटर के बाद सर्चिंग में जवानों को 12 बोर बंदूक, 3 जिंदा राउंड, नक्सली साहित्य और दवाईयां मिली है.