चरखी दादरी/हिसार:हरियाणा में जेजेपी की पूर्व विधायक और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला ने उकलाना से बीजेपी प्रत्याशी अनूप धानक पर दिए विवादित बयान पर अब सफाई पेश की है. दरअसल, बाढड़ा से जजपा की पूर्व विधायक नैना सिंह चौटाला ने पूर्व मंत्री अनूप धानक को काला सांप बोलने पर सफाई दी है. नैना ने कहा कि अनूप धानक को बेटा माना था. गुस्से में काला सांप बोल दिया था. अनूप को कैबिनेट मंत्री बनाने के लिए मैने दुष्यंत से लड़ाई लड़ी थी. मां के रूप में बहुत तकलीफ हुई है. इसलिए अनूप के लिए कुछ भी बोल सकती हूं.
नैना चौटाला ने दिया विवादित बयान: आपको बता दें कि नैना चौटाला ने अनूप धानक को दो मुंहा सांप कहा. उन्होंने कहा कि अनूप धानक हमारे पास आया तो चप्पल में छेद थे. हमने उसे प्यार और मान-सम्मान दिया. लेकिन अनूप से तो दोमुंहा सांप भला है, उसका पता होता है कि वो किसे डसेगा. एक तरफ तो उसकी शक्ल काले नागर जैसी है. ऊपर से निकला भी काला नाग. जैसे झोटा बिकता है, उसी तरह बिक गया.
नैना चौटाला के बयान पर भावुक हुए धानक:वहीं, अनूप धानक ने जेजेपी नेता नैना चौटाला के इस बयान के बाद कहा कि वे चौटाला परिवार का सम्मान करते हैं. राजनीति में हर कोई व्यक्ति अपनी पार्टी बदल सकता है. वह उसका व्यक्तिगत अधिकार है. भावुक हुए अनूप धानक ने कहा कि मैं अनुसूचित जाति परिवार से हूं, इसी वजह से मुझे बड़ी साजिश के तहत गांवों में जाने से रोका जा रहा है.