हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अनूप धानक पर विवादित बयान के बाद नैना चौटाला की सफाई, बोली- गुस्से में कह दिया काला सांप - Naina Chautala disputed statement - NAINA CHAUTALA DISPUTED STATEMENT

Naina Chautala disputed statement on Anoop Dhanak: हिसार के उकालाना से बीजेपी प्रत्याशी अनूप धानक पर जेजेपी नेता नैना चौटाला ने विवादित बयान देने के बाद सफाई दी है. उन्होंने कहा कि अनूप धानक को बेटा माना था. गुस्से में काला सांप कह दिया था. वहीं, अनूप धानक नैना के इस बयान पर भावुक नजर आए और नैना के खिलाफ कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि सबको वोट मांगने का अधिकार है और सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है.

Naina Chautala disputed statement on Anoop Dhanak
विवादित बयान के बाद नैना चौटाला की सफाई (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 16, 2024, 1:20 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 3:49 PM IST

नैना चौटाला की सफाई (Etv Bharat)

चरखी दादरी/हिसार:हरियाणा में जेजेपी की पूर्व विधायक और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला ने उकलाना से बीजेपी प्रत्याशी अनूप धानक पर दिए विवादित बयान पर अब सफाई पेश की है. दरअसल, बाढड़ा से जजपा की पूर्व विधायक नैना सिंह चौटाला ने पूर्व मंत्री अनूप धानक को काला सांप बोलने पर सफाई दी है. नैना ने कहा कि अनूप धानक को बेटा माना था. गुस्से में काला सांप बोल दिया था. अनूप को कैबिनेट मंत्री बनाने के लिए मैने दुष्यंत से लड़ाई लड़ी थी. मां के रूप में बहुत तकलीफ हुई है. इसलिए अनूप के लिए कुछ भी बोल सकती हूं.

नैना चौटाला ने दिया विवादित बयान: आपको बता दें कि नैना चौटाला ने अनूप धानक को दो मुंहा सांप कहा. उन्होंने कहा कि अनूप धानक हमारे पास आया तो चप्पल में छेद थे. हमने उसे प्यार और मान-सम्मान दिया. लेकिन अनूप से तो दोमुंहा सांप भला है, उसका पता होता है कि वो किसे डसेगा. एक तरफ तो उसकी शक्ल काले नागर जैसी है. ऊपर से निकला भी काला नाग. जैसे झोटा बिकता है, उसी तरह बिक गया.

नैना चौटाला के बयान पर भावुक हुए धानक:वहीं, अनूप धानक ने जेजेपी नेता नैना चौटाला के इस बयान के बाद कहा कि वे चौटाला परिवार का सम्मान करते हैं. राजनीति में हर कोई व्यक्ति अपनी पार्टी बदल सकता है. वह उसका व्यक्तिगत अधिकार है. भावुक हुए अनूप धानक ने कहा कि मैं अनुसूचित जाति परिवार से हूं, इसी वजह से मुझे बड़ी साजिश के तहत गांवों में जाने से रोका जा रहा है.

नैना चौटाला के खिलाफ कुछ भी कहने से किया इंकार: अनूप ने कहा कि मेरे राजनीतिक विचार नहीं मिले. मैं बीमार था, तब नैना चौटाला ने लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान के तहत लोगों के बीच जाकर कहा था कि मैं अनूप धानक जैसी नहीं, मैं आपके काम करूंगी. अनूप ने कहा कि मेरे रंग पर टिप्पणी की लेकिन नैना चौटाला के बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा. क्योंकि चुनाव लड़ने का सबको अधिकार है.

ये भी पढ़ें:सीएम नायब सैनी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- 'गोहाना में लिखी गई थी कांग्रेस और हुड्डा के अत्याचारों की किताब' - CM Naib Saini on Bhupinder Hooda

ये भी पढ़ें:हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों पर सियासी बवाल, वार-पलटवार का सिलसिला तेज, हुड्डा बोले- 'बीजेपी ने स्वीकारी हार' - Haryana Election Date Controversy

Last Updated : Sep 16, 2024, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details