चंडीगढ़ :हरियाणा में अधिकारियों के फेरबदल का सिलसिला जारी है. हाल ही में आईपीएस और आईएएस के ट्रांसफर के बाद अब नायब सिंह सैनी सरकार ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में भी तबादले किए गए हैं. विभाग में 11 अधिकारियों के तबादले हुए हैं.
प्रदेश सरकार की ओर से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में किए गए तबादलों की सूची में 6 जिलों के DIPRO बदले गए हैं. इन जिलों में झज्जर, यमुनानगर, गुरुग्राम, कैथल, सिरसा और हिसार शामिल हैं, जहां के डीआईपीआरओ बदले गए हैं. साथ ही 4 अधिकारियों को IPRO हेडक्वाटर लगाया गया है. डिप्टी डायरेक्टर अमित पंवार को भी चंडीगढ़ हेडक्वाटर लगाया गया है. साथ ही कुलदीप और किशन कुमार को भी IPRO चंडीगढ़ लगाया गया है.
सूचना जनसम्पर्क विभाग में तबादले (Order) इसी तरह सतीश कुमार को झज्जर में, रमनप्रित सिंह को चंडीगढ़ हेडक्वार्टर पर, मनोज कुमार को यमुनानगर में, मूर्ति को गुरुग्राम में, हिमानी को चंडीगढ़ हेडक्वार्टर पर, नसीम सिंह को कैथल और राम नाथ को सिरसा में, वहीं रोहित कुमार को हिसार में लगाया गया है.
आईएएस अफसरों के भी हुए तबादले :हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को ही एक बार फिर से हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल किया है. इस बार हरियाणा के दो आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. आईएएस अधिकारी सीजी रजनी कांथन का तबादला करते हुए हरियाणा के ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट का सेक्रेटरी बनाया गया है.इसके अलावा आईएएस आदित्य दहिया को हरियाणा कार्मिक, प्रशिक्षण और संसदीय मामलों का स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें :हरियाणा में फिर से प्रशासनिक फेरबदल, इन आईएएस अफसरों का हुआ तबादला