कोरबा : प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर पद की सीट पर बीजेपी ने संजू देवी राजपूत को अपना प्रत्याशी बनाया है. संजू देवी राजपूत साल 2009 से 2014 तक पार्षद रहीं हैं, इसलिए वह निगम निगम क्षेत्र की राजनीति से वाकिफ हैं. अब संजू देवी राजपूत को 10 साल बाद पार्टी ने निगम के सबसे बड़े पद महापौर प्रत्याशी के लिए चुना है.
संजू देवी राजपूत का राजनैतिक बैकग्राउंड : संजू देवी राजपूत का जन्म 2 फरवरी 1973 को हुआ था. पुलिस परिवार में विवाह के बाद संजू देवी राजपूत समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाती रही हैं. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा. बीजेपी की महिला नेत्री संजू को पार्टी ने कोरबा मंडल का मंडल मंत्री भी बनाया. वर्तमान में संजू देवी राजपूत भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री हैं.