छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

10 साल पहले भाजपा पार्षद निर्वाचित हुई, अब पार्टी ने बनाया कोरबा मेयर प्रत्याशी, जानिए कौन हैं संजू देवी राजपूत - CG NIKAY CHUNAV

छत्तीसगढ़ के नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर पद के लिए बीजेपी ने संजू देवी राजपूत को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

Sanju Devi Rajput is BJP Mayor candidate of Korba
भाजपा की कोरबा मेयर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 27, 2025, 4:08 PM IST

कोरबा : प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर पद की सीट पर बीजेपी ने संजू देवी राजपूत को अपना प्रत्याशी बनाया है. संजू देवी राजपूत साल 2009 से 2014 तक पार्षद रहीं हैं, इसलिए वह निगम निगम क्षेत्र की राजनीति से वाकिफ हैं. अब संजू देवी राजपूत को 10 साल बाद पार्टी ने निगम के सबसे बड़े पद महापौर प्रत्याशी के लिए चुना है.

संजू देवी राजपूत का राजनैतिक बैकग्राउंड : संजू देवी राजपूत का जन्म 2 फरवरी 1973 को हुआ था. पुलिस परिवार में विवाह के बाद संजू देवी राजपूत समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाती रही हैं. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा. बीजेपी की महिला नेत्री संजू को पार्टी ने कोरबा मंडल का मंडल मंत्री भी बनाया. वर्तमान में संजू देवी राजपूत भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री हैं.

पति रिटायर्ड तो पुत्र वर्तमान में टीआई :संजू देवी राजपूत का पूर्वांचल क्षेत्र से होने के साथ ही पुलिस परिवार से भी नाता हैं. संजू देवी राजपूत के पति चंद्रमा सिंह राजपूत कोरबा में निरीक्षक पद पर सेवा देने के साथ ही जांजगीर जिला से रिटायर हुए. वहीं, उनके बेटे संजय सिंह राजपूत वर्तमान में मुंगेली जिले में टीआई और साइबर सेल के प्रभारी हैं.

क्या बीजेपी लोकसभा का लीड बरकरार रखेगी ? : वैसे तो संजू देवी राजपूत पर पार्टी के किसी एक खेमे का ठप्पा नहीं लगा है. लेकिन उनको कोरबा महापौर प्रत्याशी बनाने के बाद कोरबा विधायक और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन का साथ मिलना बताया जा रहा है. बीजेपी ने बीते लोकसभा चुनाव में कोरबा से 50 हजार वोट की लीड ली थी. अब देखना यह भी दिलचस्प होगा कि यह लीड नगरीय निकाय चुनाव में बनी रहती है या फिर नहीं.

छत्तीसगढ़ बीजेपी के मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, जानिए किसे मिला मौका
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मेयर और अध्यक्ष पदों की सूची, रायपुर से दीप्ति दुबे महापौर प्रत्याशी
नगरीय निकाय चुनाव, धमतरी महापौर के लिए कांग्रेस ने विजय को दिया मौका, जानिए कौन है विजय गोलछा

ABOUT THE AUTHOR

...view details