मुजफ्फरनगर:छह महीने पहले पुलिस हिरासत से भागे बदमाश को सिविल लाइंस पुलिस और एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया. वह शनिवार देर शाम अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए हरिद्वार पहुंचा था.
आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के रोनी हाजीपुर गांव निवासी सुमित कुमार पुत्र सत्य प्रकाश सिंह ने 28 नवंबर को एडीजे संख्या पंद्रह की कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. उस दिन न्यायाधीश ने उसे पुलिस कस्टडी में जेल भेजने के आदेश दिए थे. पुलिस जब उसे लेकर जेल जा रही थी तभी आरोपी सुमित कुमार पुलिस हिरासत से भाग गया था.
इस मामले में एसएसपी ने सिपाही पवन को निलंबित कर दिया था और उस 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. शनिवार शाम को एसओजी प्रभारी सुभाष अत्री को सूचना मिली थी कि 25 हजार का इनामी बदमाश सुमित रामपुर चौराहे में रहे वाली अपनी प्रेमिका से मिलने आ रहा है. वहीं सिविल लाइन पुलिस ने घेराबंदी की और आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया की थाना सिविल लाइन पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस अभिरक्षा से फरार एवं 25000 के इनामी अभियुक्त सुमित पुत्र सत्यप्रकाश सिंह निवासी ग्राम रोनीहर्जीपुर थाना चरथावल मुजफ्फरनगर को गिरफ्तारी कर लिया.
ये भी पढ़ें- यूपी में तेज रफ्तार का कहर: बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर, 6 लोगों की मौत