मुजफ्फरनगर : जम्मू कश्मीर में तैनात इंडियन आर्मी 28एएडी में लांस नायक विवेक देशवाल (30) का पार्थिव शरीर रविवार शाम को उनके पैतृक गांव मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव शाहजुद्दी पहुंचाया गया था. शहीद का शव गांव पहुंचने खबर से रात से ही आसपास के गांवों के लोग अंतिम दर्शन को जुट गए. सोमवार सुबह सेना, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सैन्य सम्मान के बीच शहीद विवेक को अंतिम विदाई दी गई.
शहीद विवेक देशवाल के चाचा नरेंद्र देशवाल ने बताया कि विवेक देशवाल पुत्र सन्तरपाल देशवाल इंडियन आर्मी 28एएडी में लांस नायक थे. विवेक ने वर्ष 2015 में सेना ज्वाइन की थी. वह बीते तीन वर्षों से जम्मू कश्मीर में तैनात थे. इस वक्त विवेक देशवाल की तैनाती श्रीनगर में थी. शनिवार रात को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान विवेक ने देश सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया. जीवन और परिवार में विवेक की कमी हमेशा खलेगी, लेकिन गर्व है कि उसने देश सेवा में अपने प्राण न्योछावर किए हैं. विवेक के परिवार में पिता, पत्नी, पांच साल का एक बेटा और तीन साल की एक बेटी है.