उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में जल संस्थान ने काटे घरों के सीवरेज-पानी के कनेक्शन, सड़क पर उतरे लोग - Action of Mussoorie Water Institute - ACTION OF MUSSOORIE WATER INSTITUTE

Action of Mussoorie Water Institute नोटिस के बाद भी किचन का सॉलिड वेस्ट सीवरेज पाइप में डालने वाले लोगों के खिलाफ मसूरी गढ़वाल जल संस्थान ने कार्रवाई की है. संस्थान ने मसूरी में एक दर्जन से अधिक उन लोगों के सीवरेज-पानी के कनेक्शन काट दिए हैं.

Action of Mussoorie Water Institute
मसूरी में जल संस्थान ने काटे घरों के सीवरेज-पानी के कनेक्शन (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 22, 2024, 8:43 PM IST

मसूरीःदेहरादून के मसूरी में मसूरी गढ़वाल जल संस्थान ने खुले में सीवरेज छोड़ने और सिविल लाइन पर किचन का सॉलिड वेस्ट डालने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. कार्रवाई के तहत शनिवार को करीब एक दर्जन लोगों के पानी और सीवरेज के कनेक्शन काटे गए. जिसके बाद लोगों ने हंगामा कर गढ़वाल जल संस्थान द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध किया.

स्थानीय निवासी सतीश जुनेजा ने कहा कि, पर्यटन सीजन का समय है और ऐसे में गढ़वाल जल संस्थान अपनी सीवरेज परियोजनाओं की असफलता का ठीकरा जनता पर फोड़ना चाहता है. उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपयों की लागत से डाली गई सीवरेज लाइनें फेल हो गई है. जबकि अंग्रेजों की जमाने की सीवरेज लाइन संचालित की जाती थी, उसमें किसी तरीके की दिक्कत नहीं थी.

उन्होंने कहा सीवरेज परियोजना की कार्यदाई संस्था जल निगम द्वारा 6 इंच की लाइन डाली गई है. जबकि मसूरी के घरों और होटलों की लाइन भी 6 इंच है. ऐसे में दोनों लाइनों की मोटाई एक है. जिस वजह से सीवरेज लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है. सीवरेज के चेंबर ब्लॉक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारी सीवरेज की समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह फेल हैं और अब जनता को परेशान करने का काम कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मसूरी व्यापार मंडल ने भी मसूरी गढ़वाल जल संस्थान का विरोध किया. उन्होंने कहा कि सीजन पर गढ़वाल जल संस्थान की कार्रवाई से लोग परेशान हैं. ऐसे में गढ़वाल जल संस्थान को कुछ समय दिया जाना चाहिए. जिससे लोग अपने सीवरेज को ठीक करा सकें.

वहीं, मसूरी गढ़वाल जल संस्थान के सहायक अभियंता त्रिपेन सिंह रावत ने कहा कि कई होटल और रेस्टारेंट संचलाकों के द्वारा अपना किचन सॉलिड वेस्ट सीधे सीवरेज की मुख्य लाइन में डाला जा रहा है. जिससे कई क्षेत्रों की सीवरेज लाइनें क्षतिग्रस्त हो रही हैं. साथ ही चैंबर ब्लॉक हो रहे हैं. इससे मसूरी की छवि खराब हो रही है. पर्यटन व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्व में कई लोगों को नोटिस दिया गया था. लेकिन उसके बाद भी लोग अपने सीवरेज सिस्टम को ठीक नहीं करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि करीब एक दर्जन लोगों के सीवरेज और पानी के कनेक्शन काटे गए हैं.

ये भी पढ़ेंःविवादों में ₹144 करोड़ की मसूरी-यमुना पेयजल पंपिंग योजना, पाइप फटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details