राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूरसागर विवाद : पुलिस कमिश्नर से मिला मुस्लिम समाज का प्रतिनिधिमंडल, बेकसूरों को छोड़ने की मांग - Ruckus in Jodhpur

सूरसागर क्षेत्र में विवाद के मामले में गिरफ्तार किए गए कथित बेकसूर लोगों को छोड़ने की मांग को लेकर शनिवार को मुस्लिम समाज का एक प्र​तिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कांग्रेस नेता इंजीनियर शहजाद खान ने किया. उन्होंने पुलिस से घटना की निष्पक्ष जांच करने और मामले में पकड़े गए बेकसूर लोगों को छोड़ने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया.

Ruckus in Jodhpur
पुलिस कमिश्नर से मिला मुस्लिम समाज का प्रतिनिधिमंडल (photo etv bharat jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 22, 2024, 4:58 PM IST

पुलिस कमिश्नर से मिला मुस्लिम समाज का प्रतिनिधिमंडल (video etv bharat jodhpur)

जोधपुर. सूरसागर की घटना को लेकर पुलिस की ओर से की गई गिरफ्तारियों के खिलाफ मुस्लिम समाज का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को पुलिस कमिश्नर से मिला और मामले की निष्पक्ष जांच करने और गिरफ्तार बेकसूर लोगों को छोड़ने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने इस घटना को लेकर सूरसागर थाना पुलिस को जिम्मेदार बताया और थानाधिकारी पर मामले को समुचित तरीके से नहीं निपटाने का आरोप लगाया. साथ ही इस घटना को प्रदेश सरकार की विफलता बताया.

सूरसागर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे इंजीनियर शहजाद खान की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह से मुलाकात की और अपना ज्ञापन सौंपा. इसमें आरोप लगाया गया कि पुलिस ने रात को आनन फानन में बड़ी संख्या में घरों से कई लोगों को पकड़ा है. इसमें ऐसे लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिनकी घटना में कोई भूमिका नहीं थी. खान ने कहा कि जोधपुर शहर अपणायत का शहर है. इस परम्परा को बिगड़ने नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कमिश्नर ने हमें आश्वस्त किया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी, हमने भी यही बात उनसे कही है. साथ ही यह मांग भी की है कि बेकसूर लोगों को छोड़ा जाए.

पढ़ें: जोधपुर के सूरसागर में बवाल के बाद शांति, धारा 144 लागू, 43 उपद्रवी गिरफ्तार

यह घटना सरकार की विफलता:कांग्रेस नेता शहजाद ने कहा कि यह घटना राज्य सरकार की विफलता है. यहां माहौल खराब होने को लेकर दो दिन पहले ही चेतावनी दी गई थी, लेकिन थानाधिकारी ने समुचित कार्रवाई नहीं की. इसी तरह से कलेक्ट्रेट पर भी बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं और पुरुष एकत्र हुए. यहां रात को पकड़े गए लोगों को पुलिस न्यायालय में पेश करेगी. परिजन उनसे मिलने की आस में यहां आए.

यह भी पढ़ें: सूरसागर में दीवार निर्माण को लेकर दो पक्ष हुए आमने-सामने, दुकान और ट्रैक्टर को लगाई आग, जमकर चले पत्थर

दो बच्चों के विवाद ने पकड़ा था तूल:उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सूरसागर के व्यापारियों के मोहल्ले में दो बच्चों के विवाद ने तूल पकड़ लिया था. इसके चलते थाने पर प्रदर्शन हुआ. अगले दिन शुक्रवार को ईदगाह का एक और दरवाजा निकालने की बात को लेकर विवाद हो गया, जो बवाल में तब्दील हो गया. पुलिस ने दोनों पक्षों का समझौता भी करवा दिया था, लेकिन रात को इलाके में पथराव हो गया. इसने तनाव बढ़ा दिया. इस मामले में पुलिस ने 43 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details