छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध संबंध के शक ने पति को बनाया कातिल, बच्चा पैदा ना होने पर कर दी पत्नी की हत्या - illicit relationship

Murderer Of Wife Arrested बलरामपुर के सामरी में पति ने पत्नी की हत्या कर दी.हत्या के बाद आरोपी ने पत्नी के शव के घर के पीछे बने बाड़ी में छिपा दिया.जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी.आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Murderer Of Wife Arrested
बच्चा पैदा ना होने पर कर दी पत्नी की हत्या

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 31, 2024, 5:09 PM IST

बलरामपुर :सामरी थाना क्षेत्र के चरहटकला गांव में एक महिला का शव सरसो के खेत में पड़ा था.जिसकी सूचना कोटवार ने पुलिस को दी.पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला की शिनाख्त करवाई.जिसमें पुलिस को जानकारी मिली की महिला का नाम बसंती नगेशिया था.जिसके गले में नाखून के निशान थे.जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि किसी ने बसंती की गला दबाकर हत्या कर दी है.हत्या का अंदेशा होने पर पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वॉड बुलाया. जिसने पुलिस को आरोपी तक पहुंचाने में मदद की

डॉग ने असली मुजरिम तक पहुंचाया :जब पुलिस डॉग को मृतिका के गले वाला भाग जहां पर आरोपी के नाखून के निशान थे उसे सूंघाकर छोड़ा गया तो वो मृतिका के घर के अंदर जाकर पलंग के पास बैठ गया.इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.पीएम रिपोर्ट आने पर हत्या की पुष्टि हुई.जिसके बाद मृतिका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

क्यों की गई हत्या ?:पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अपनी पत्नी को गांव के दूसरे लड़कों से बात करते हुए देखकर नाराज होता था.घटना वाले दिन भी इसी बात को लेकर उसकी पत्नी से बहस हुई.जिसके बाद आरोपी ने पत्नी को कहा कि तुम जिसको पसंद करती हो उसके साथ चली जाओ.क्योंकि शादी के छह साल बाद भी बच्चा नहीं हुआ है.ये सुनकर पति पत्नी में झगड़ा हुआ.इसी दौरान आरोपी ने महिला का गला उसी की साड़ी से दबाकर मार दिया.इसके बाद रात में ही शव को बाड़ी में ले जाकर छिपा दिया.सामरी पुलिस ने आरोपी के कबूलनामे के बाद हत्या का मामला दर्ज किया. आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

बलरामपुर में ससुर ने किया शराबी दामाद का मर्डर
रायगढ़ में धारदार हथियार से युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
प्रेमिका से ब्रेकअप कराने पर हत्या, डबल मर्डर की थी प्लानिंग, पढ़िए अंबिकापुर की खौफनाक मर्डर स्टोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details