उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करवा चौथ के बहाने प्रेमी को मुंबई से बुलाया, फिर करंट के झटके देकर मार डाला, प्रेमिका और उसके दो साथी गिरफ्तार - PRATAPGARH YOUTH MURDER REVEALED

हत्या के बाद शव युवक के घर के पास ही फेंक दिया

प्रतापगढ़ में युवक की हत्या का खुलासा.
प्रतापगढ़ में युवक की हत्या का खुलासा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2024, 7:52 PM IST

प्रतापगढ़:जिले में बीते 20 अक्टूबर को हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक अजय मौर्य की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी प्रेमिका ने ही की थी. प्रेमिका ने अपने दूसरे दो प्रेमियों के साथ मिलकर अजय को मौत के घाट उतार दिया. प्रेमिका ने अजय की हत्या का प्लान बनाया और उसे करवा चौथ के बहाने मुंबई से बुलाया.

घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कस्बा सिटी के सैय्यदन मोहल्ले की है. यहां 20 अक्टूबर की रात एक युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसका शव सुबह खेत में मिला था. उसकी पहचान अजय मौर्य के रूप में हुई. पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि अजय मुंबई में नौकरी था. उसके नाजिया के साथ प्रेम संबंध थे. एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि नाजिया की अजय के अलावा कुछ अन्य लड़कों से भी दोस्ती थी. अजय और नाजिया की नजदीकी बढ़ी तो उसके दो अन्य प्रेमियों अरबाज व अल्ताफ विरोध करने लगे.

इसके बाद ही अजय की हत्या का प्लान तैयार किया गया. नाजिया ने अजय को मुंबई से मिलने के लिए बुलाया. बहाना करवा चौथ का था. घटना वाली रात नाजिया ने अजय को फोन किया और मिर्जा की बाग में पहुंचने के लिए कहा. कुछ देर बाद वहां पर नाजिया के दो अन्य प्रेमी अरबाज पुत्र इस्तियाक अली व अल्ताफ पुत्र मो. इस्लाम भी पहुंच गए.

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इन लोगों ने पहले अजय को मारापीटा. इसके बाद नाजिया ने तार को प्लग से जोड़कर अपने प्रेमियों को पकड़ा दिया. उन लोगों ने करंट के झटके देकर अजय की हत्या कर दी. इसके बाद लाश को बाइक से ले जाकर अजय के घर के पास फेंक दिया.

पुलिस ने इस मामले में प्रेमिका नाजिया और उसके दो प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : आध्यात्मिक गुरु योगी अखिलेश्वर महाराज ने कहा- वक्फ बोर्ड को करना चाहिये समाप्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details