राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ में कबाड़ी व्यापारी की हत्या का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार - Main Accused of Murder Arrested - MAIN ACCUSED OF MURDER ARRESTED

बहरोड़ के कीरतसिंहपुरा में कबाड़ व्यापारी की हत्या मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के भाई का आरोप है कि मुख्य आरोपी ने उधार के रुपए नहीं चुकाने पर जान से मारने की धमकी दी थी.

Main accused arrested in murder of scrap dealer
कबाड़ व्यापारी की हत्या में मुख्य आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Behror)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 31, 2024, 3:55 PM IST

बहरोड़: कीरतसिंहपुरा में कबाड़ व्यापारी की कार में लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने पैसे नहीं चुकाने के चलते जान से मारने की धमकी दी थी.

बहरोड़ डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि गत 27 अगस्त को सुबह फोन के जरिए सूचना मिली कि बहरोड़ के कीरतसिंहपुरा शाहजहांपुर मुख्य मार्ग पर एक मारुति गाड़ी खड़ी है, जिसमें एक युवक की लाश है. जिस पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी में जुट गई. साथ ही मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया. मृतक की पहचान पूरण सिंह पुत्र फूलचंद खटीक, निवासी खरकड़ी नारायणपुर के रूप में हुई.

पढ़ें:कार में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, धरने पर बैठे - murder in car

मामले में मृतक के मामा के लड़के गोपाल ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि गत 25 अगस्त को सुबह 4 बजे के करीब नरेंद्र चौधरी निवासी फौलादपुर अपनी स्कॉर्पियो कार लेकर खरकड़ी गांव पहुंचा और पूरण को उसकी गाड़ी टोचन कर अपने साथ ले गया. इसके बाद अगली सुबह उसकी लाश खुद की गाड़ी में पहाड़ी क्षेत्र में मिली थी. मामले में टीम गठित कर जांच शुरू की और शनिवार को मुख्य आरोपी नरेंद्र पुत्र चंदन सिंह जाट को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें:रुपयों के लेनदेन को लेकर हत्या कर शव पार्वती नदी में फेंका, 4 आरोपी गिरफ्तार - 4 Murder Accused Arrested

मृतक के भाई ने आरोपी पर उधार के पैसे नहीं देने पर जान से मारने का आरोप लगाया है. वहीं मृतक की बहन ललिता ने फोन पर बात करते आरोप लगाया कि पूरण सिंह का उसके पास फोन आया था. उसने फोन पर बताया था कि उसे एक लाख रुपए की जरूरत है. अगर उसने एक लाख रुपए नहीं दिए, तो उसको जान से मार देंगे. इसके बाद उसका फोन बंद आया. लेकिन अगली सुबह पूरन की लाश उसकी गाड़ी में मिली. जिसके बाद परिजनों ने नरेंद्र चौधरी पर हत्या का मामला दर्ज कराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details