झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में रेलकर्मी की हत्या, घर में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली - साहिबगंज में हत्या

Murder of railway employee .साहिबगंज में एक रेलकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना नगर थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Murder of railway employee in Sahibganj
Murder of railway employee in Sahibganj

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2024, 8:23 AM IST

साहिबगंज: नगर थाना के सामने नॉर्थ रेलवे कालोनी में रहने वाले 35 वर्षीय राजकुमार चंदन की अपराधियों ने हत्या कर दी. बीती रात करीब 1:30 बजे घर में घुसकर अपराधियों ने उसे गोली मार दी. चंदन रेलवे में आईडब्ल्यू के भोलमेन के रुप में काम करता था.

घर में घुसकर मारी गोलीःबताया जा रहा है कि चंदन रात को करीब आठ बजे पत्नी और बच्चों के साथ खाना पीना खाकर आगे वाले रुम में सो गया था. गोली चलने की आवाज को सुनकर पत्नी ने उठकर देखा तो सर से खून निकल रहा था और चंदन लंबी सांस ले रहा थ. बाहर निकलकर चारों तरफ आवाज दी, लोगों का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई नहीं जगा और ना कई दरवाजा खोला. 50 मीटर की दूरी पर नगर थाना जाकर जानकारी दी तो पुलिस ने पहुंच शव को कब्जा में ले लिया. सुबह शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

क्या कहा पत्नी ने

पत्नी रिंकू देवी ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी, उनके दो बेटे हैं. वे लोग बिहार के भागलपुर के बाउसी के रहने वाले हैं. साहिबगंज में नौकरी करते थे. रात की घटना है. दम तोड़ते वक्त वो कुछ बोल नहीं सके. दो माह पूर्व फिल्टर के दौरान कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. ससुराल में कुछ लोगों से झगड़ा था. यहां किसने गोली मारी है, यह मुझे जानकारी नहीं है. रात में खाने के बाद आगे वाले रुम में सो गए थे. दरवाजा अंदर से बंद था लेकिन कोई बाहर से हल्का सा धक्का दे तो खुल जाता था, जिसका फायदा अपराधियों ने उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details