झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में हत्याः धारदार हथियार से किसान को काट डाला, जांच में जुटी पुलिस

Murder of farmer in khunti. खूंटी में दिल दहलाने वाली घटना हुई है. किसान की निर्मम हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने किसान के घर पर धावा बोला और किसान को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Murder In Khunti
Murder Of Farmer In Khunti

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 5, 2024, 1:47 PM IST

खूंटीःजिले के मुरहू थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने आदिवासी किसान की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मुरहू थाना क्षेत्र के एदलडीह गांव निवासी 30 वर्षीय घंसु ओड़िया के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि घटना रविवार देर रात की है. हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर किसान को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही मुरहू पुलिस सोमवार सुबह घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. किसान की हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

पत्नी को बंधक बनाकर कर दी किसान की हत्याःजानकारी के अनुसार किसान घंसु ओड़िया खाना खाने के बाद रविवार रात को अपने परिवार के साथ सो रहा था. उसी दौरान सोमवार देर रात अपराधियों ने घर का दरवाजा खटखटाना शुरू किया. काफी देर तक जब घंसु ने दरवाजा नहीं खोला तो दो की संख्या में अपराधी उसके घर में घुस गए और किसान की पत्नी को चाकू के बल पर बंधक बना लिया. उसके बाद घंसु पर हमला कर दिया, लेकिन घंसु खुद के बचाव में अपराधियों पर टूट पड़ा. इसके बाद अपराधियों ने घंसु को घर से बाहर निकाला.

घंसु अकेले ही भिड़ गया था छह अपराधियों सेः घंसु ने मौजूद अपराधियों पर हमला कर दिया. जिसके कारण अपराधियों के हाथ के अंगुली घटनास्थल पर कट कर गिर गई. बताया जा रहा है कि घंसु के हमले से अपराधी डर गए, लेकिन संख्या अधिक होने के कारण अपराधियों ने किसान घंसु को पकड़ कर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से अधिक अपराधी किसान घंसु के घर पहुंचे थे.

पुलिस मामले की जांच में जुटीःफिलहाल पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गई है और अपराधियों की कटी अंगुलियों को बरामद कर जांच के लिए भेजेगी. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की पुष्टि डीएसपी वरुण कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details