सिरोही. जिले के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित साईं कॉलोनी में मंगलवार रात को आपसी विवाद में व्यक्ति को हत्या कर दी गई. पुलिस को मामले की जानकारी बुधवार सुबह मिली. मृतक का शव उसके घर पर पड़ा मिला है. सूचना पर सीओ पुष्पेंद्र वर्मा, शहर थानाधिकारी बंसीलाल साद मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरक्षण किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.
घर के बाहर फर्श पर पड़ा हुआ था शव : शहर थानाधिकारी बंसीलाल साद ने बताया कि बुधवार को गांधीनगर क्षेत्र के साईं कॉलोनी में एक मकान में शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. महेंद्र (40) पुत्र सरनाथ सिंह निवासी अजमेर हाल आबूरोड का शव घर के बाहर फर्श पर पड़ा हुआ था. मृतक के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे.