उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ममता पर भारी पड़ी आशिकी; घिनौनी करतूत छिपाने के लिए आशिक से करा दी बेटे की हत्या, पापा को बताने पर अड़ा था - मां ने कराई मासूम बेटे की हत्या

प्रतापगढ़ में एक मां ने अपनी घिनौनी करतूत छिपाने के लिए अपने सात साल के मासूम की हत्या करा (Murder in Pratapgarh) दी. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मां और उसके आशिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एक हत्योरोपी फरार बताया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 6:49 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 8:10 PM IST

घिनौनी करतूत छिपाने के लिए मासूम की हत्या, देखें खबर

प्रतापगढ़ : जनपद में एक रिश्तों को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां अपनी घिनौनी करतूत छिपाने के लिए मां ने अपने ही सात साल के बेटे की हत्या करा दी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मां समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाघराय थाना क्षेत्र के लच्छीपुर गांव से 13 फरवरी को अमित (7) लापता हो गया था. पुलिस ने 14 फरवरी को अपहरण का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने बच्चे के तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया था.

11 फरवरी को वारदात को दिया था अंजामःएएसपी पश्चिमी संजय राय ने बताया कि 13 फरवरी को आहिबी का पुरवा थाना होलागढ़ निवासी पप्पू उर्फ अमरेश अपने रिश्तेदार श्रीराम विश्वकर्मा की लड़की की शादी में गया था. वहां अंजू अपने पति कमलेश विश्वकर्मा व पुत्र अमित के साथ आई थी. इसी दौरान अंजू ने पप्पू उर्फ अमरेश से कहा कि यहां अच्छा मौका है अमित को मार दो. दरअसल, पप्पू उर्फ अमरेश के अवैध संबंध कमलेश विश्वकर्मा की पत्नी अंजू से थे. इस बात की जानकारी अमित को हो गई थी और यह बात पिता को बताने की बात कह रहा था. इसी के चलते अंजू ने अमरेश के जरिए बेटे को रास्ते से हटाने की ठान ली थी.

मुंह और गला दबाकर की थी हत्याःएएसपी ने बताया कि सुनियोजित रणनीति के तहत पप्पू उर्फ अमरेश ने सुमित विश्वकर्मा निवासी जलालपुर से संपर्क किया. अमरेश ने उससे कहा कि मुझे एक लड़के को मरवाना है. इस पर सुमित विश्वकर्मा ने बताया कि मेरे गांव के अक्षय उर्फ अच्छे सरोज, करन गौतम व राहुल का भाई धीरज यह काम कर सकते हैं. इसके एवज में कुछ पैसा खर्च करना होगा. रजामंदी होने के बाद सुमित ने अमरेश को अक्षय, करन व धीरज से मिलवाया. इसके बाद चारों आरोपियों ने मिलकर अमित को किसी तरह श्रीराम विश्वकर्मा के घर से बाहर रोड तक लेकर आए, जहां रोड पर अक्षय, करन और धीरज मिले. वहां से अक्षय और करन अमित को करन की बाइक में बैठा लिया और भैंसासुर के पीछे नाले पर ले गए. इसी दौरान अमरेश और धीरज पैदल नाले पर पहुंच गए. फिर वहां पर अमरेश, अक्षय, करन व धीरज ने मिलकर अमित विश्वकर्मा की मुंह व गला दबाकर हत्या कर दी. और शव को वहीं गड्ढे में दबा दिया. मामले में अंजू समेत तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है.


यह भी पढ़ें : प्रेमिका और उसके परिजनों पर लगा युवक की हत्याकर शव कमरे में फेंकने का आरोप, 6 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : बेटी का हाथ पीला होने से पहले पिता की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या, बाइक सवार दबंगों ने वारदात को दिया अंजाम

Last Updated : Feb 23, 2024, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details