जानकारी देते एसपी सिटी नितेश सिंह. मिर्जापुर : अस्पताल के महिला सहकर्मी से बात करना एक अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन को महंगा पड़ गया. सहकर्मियों ने ही मुर्गा शराब पार्टी देकर अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला विंध्याचल थाना क्षेत्र के चतुरिया गांव का बताया जा रहा है.
एसपी सिटी नितेश सिंह के अनुसार, विंध्याचल थाना क्षेत्र के चतुरिया गांव के सिवान में 18 फरवरी को खड़गिया बिहार निवासी अमित कुमार का शव मिला था. जो गैपुरा स्थित एक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन के पद पर काम करता था. जांच में सामने आया कि अमित कुमार अपने महिला सहकर्मियों से बात करता था. इसी से नाराज अन्य सहकर्मियों ने अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन की हत्या करने का प्लान बना लिया. इसके बााद मुर्गा शराब पार्टी देकर अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन अमित को बुलाया और हत्या कर दी. इसके बाद शव सिवान में फेंक दिया था. इस मामले में अमित कुमार के भाई अजीत कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
एसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि जांच के दौरान अस्पताल के दो सहकर्मियों रविशंकर पाल और धर्मेंद्र बिंद की भूमिका मिली. इस पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों चतुरिया थाना विंध्याचल जनपद मिर्जापुर के रहने वाले हैं. एसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि अमित अल्ट्रासाउंड सेंटर में कार्य करता था. जहां पर तैनात अन्य महिला सहकर्मियों से उसकी बातचीत होती थी, जो हत्यारोपियों को नागवार गुजरी तो उन्होंने हत्या का प्लान बना डाला. योजना के तहत आरोपियों ने मुर्गा शराब पार्टी करने के बहाने अमित को बुलाया और हत्या कर उसका शव फेंक कर फरार हो गए. पकड़े गए दोनों हत्या आरोपी विंध्याचल थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से आलाकत्ल बरामद करते हुए जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में युवक की गोली मारकर हत्या का मामला, थानेदार समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में ग्रामीण की हत्या; रात में सोते समय धारदार हथियार से गला रेतकर चुपचाप चले गए हत्यारे