झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में हत्या: दामाद ने ससुर को कुदाल से काटकर उतारा मौत के घाट, जानिए हत्या के पीछे की वजह - SON IN LAW KILLED FATHER IN LAW

Murder in Khunti. खूंटी में एक पिता की निर्मम हत्या कर दी गई है. शख्स अपनी बेटी से मिलने के लिए उसके ससुराल गया था.

Murder In Khunti
खूंटी थाना. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2024, 2:55 PM IST

खूंटीः जिले के खूंटी थाना क्षेत्र के पोसेया गांव में एक शख्स की कुदाल से काटकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान मुरहू थाना क्षेत्र के लोहडीह गांव निवासी सतीश नाग (75 वर्ष) के रूप में की गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सतीश नाग अपनी बेटी से मिलने उसके ससुराल पोसेया गांव आया था. इस क्रम में दामाद रमिया पहान ने घर के आंगन में ही कुदाल से काटकर ससुर की हत्या कर दी. घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है.

घटना के बाद आरोपी रमिया पहान के पुत्र ने खूंटी थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को बरामद कर थाने ले आई है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घटना की पुष्टि डीएसपी वरुण रजक ने की है. उन्होंने बताया कि गुरुवार देर शाम एक युवक खूंटी थाना पहुंचकर अपने नाना की हत्या के बारे में जानकारी दी थी. उसके बाद पुलिस युवक को लेकर घटनास्थल पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका ससुर के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके कारण गुस्से में उसने ससुर की हत्या कर दी.

वहीं परिजनों ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि आरोपी मानसिक विक्षिप्त है और सनकी भी है. गांव में अजीबोगरीब कपड़े पहनकर घूमता रहता है. शरीर पर कपड़े के साथ टिन को बांध कर रहता है. पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो उस वक्त भी आरोपी कपड़े के अंदर टिन को छाती में बांध कर रखे हुए था. वहीं घुटने में लोहे का प्लेट बांधकर रखा था.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि गांव वाले अक्सर उसके साथ मारपीट करते हैं. इसलिए वह लोहा और टिन से बने सामानों को अपने शरीर में पहनता है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-

खूंटी में हत्या, अपराधियों ने बुजुर्ग की ली जान - MURDER in KHUNTI

1500 रुपये लिए थे उधार, वापस मांगा तो तलवार से गर्दन काटकर कर दी हत्या, मामले में दो गिरफ्तार

खूंटी में हत्याः धारदार हथियार से किसान को काट डाला, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details