कानपुर :काकादेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ दिनों पहले एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. रविवार को पुलिस ने इस पूरी घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि किशोरी की मां का घर में रहने वाले किराएदार से काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी बीच किशोरी ने मां और किराएदार का अश्लील वीडियो बना लिया था. किराएदार प्रेमी की यह करतूत सबके सामने न आ जाए और इस बात का कहीं खुलासा न हो जाए. इसके डर से किराएदार प्रेमी ने बेटी को जहर देकर मार डाला था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. किशोरी की मां ने काकादेव थाने में कमल मिश्रा समेत 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी किराएदार की तलाश शुरू कर दी थी. रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी कमल मिश्रा पुत्र महावीर प्रसाद मिश्रा थाना भोगांव जनपद मैनपुरी का रहने वाला है. आरोपी कमल मिश्रा काकादेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक घर में किराए पर रहता था. आरोपी कमल मिश्रा ने बताया कि उसका लड़की की मां से काफी समय से अफेयर चल रहा था. इसकी जानकारी बेटी को हो गई थी और उसने हमारा अश्लील वीडियो भी बना लिया था. अवैध संबंधों का खुलासा होने के डर से किशोरी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था. बीती 16 फरवरी को किशोरी की अचानक से तबीयत खराब हो गई थी. इसी बीच उसने मौके का फायदा उठाकर उसे पानी में सल्फास की गोली मिलाकर पिला दी थी. दवा पीने के बाद किशोरी की हालत काफी ज्यादा खराब हो गई थी जिसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई थी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. किशोरी के अंतिम संस्कार के बाद जब मां किराएदार के कमरे में पहुंची थी तो उसने उसके कमरे में सल्फास की गोलियां देखी थीं. जिसके बाद उसे कमल मिश्रा के ऊपर शक हुआ था और उसने पुलिस से शिकायत की थी. आरोप है कि इस पूरे मामले में थाना पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की इसके बाद किशोरी की मां न्याय मांगने के लिए कमिश्नर ऑफिस पहुंची थी. पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए काकादेव पुलिस ने 19 फरवरी को आरोपी कमल मिश्रा समेत 6 लोगों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया था और इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी थी.