गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में दोस्त का विवाद सुलझाने गए सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. छात्र काफी देर तक सड़क पर लहुलुहान हालत में तड़पता रहा और मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. बाद में छात्र का भाई मौके पर पहुंचा और उसे अस्पताल ले गया.
मृतक आकाश के भाई सूरज ने बताया कि वो सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहा था. रविवार शाम को जब आकाश क्रिकेट खेलकर घर लौटा तो आकाश के दोस्त प्रथम का उसे फोन आया. उसके दोस्त ने कहा कि उसका नाम के युवक के साथ विवाद हो गया है. विवाद सुलझाने के लिए प्रथम ने आकाश को दिल्ली जयपुर हाईवे पर हरी नगर के पास बने अंडरपास पर बुला लिया और बातचीत से विवाद सुलझाने की बात कही.
सूरज की मानें तो काफी देर तक जब आकाश वापस नहीं लौटा तो वो खुद मौके पर गया. जब वो मौके पर पहुंचा तो वो लोग आपस में पथराव कर रहे थे लेकिन आकाश वहां नहीं था. इसके बाद वो वापस लौट आए. कुछ देर बाद जब वह दोबारा मौके पर गए तो देखा कि आकाश सड़क पर लहुलुहान हालत में तड़प रहा है. उसे चाकू से गोदा गया था और वह मदद के लिए चिल्ला रहा था. उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया.