गिरिडीहः जिला में पूजा करने के बाद घर वापस जा रहे एक भगत (ग्रामीण पुजारी) की हत्या कर दी गई है. घटना गावां थाना इलाके के मनीमोहडर गांव की है. मृतक इसी गांव निवासी 65 वर्षीय जागेश्वर राय ऊर्फ कुहचू भगत (पिता स्व. दर्शन राय) था. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
गिरिडीह में पुजारी की हत्याः आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते पूर्व विधायक (ETV Bharat) इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार को कुहचू भगत घर से कुछ दूरी पर अवस्थित बरगद पेड़ के नीचे कपासी स्थान में पूजा करने गए थे. काफी देर तक वापस नहीं आने पर उनकी खोजबीन शुरू की गयी. जब वे कपासी स्थान पहुंचे तो देखा कि यहां पर पूजन सामग्री बिखरा हुआ था. वहीं बगल की झाड़ियों में शव पड़ा हुआ था. इसके परिजनों ने पुलिस के साथ साथ अन्य लोगों को इसकी सूचना दी.
दोषियों पर कार्रवाई की मांग
इस मामले की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव मौके पर पहुंचे. पूर्व विधायक ने परिजनों से बात की. परिजनों से बात करने के बाद पूर्व विधायक ने उन्हें ढांढस बंधाया. इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग रखी.
पुलिस ने शुरू की जांच
इस वारदात की सूचना पर गावां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच शुरू की और परिजनों से बात की. इसके साथ ही पुलिस की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले पर गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि झाड़ियों में बुजुर्ग का शव मिला है. घटना हत्या है या मौत के पीछे कारण क्या है इसकी जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें- उधार के तीन हजार रुपए वापस मांगने पर तीन दोस्तों ने एक दोस्त को दी खौफनाक सजा, सभी पहुंचे हवालात - murder in palamu
इसे भी पढ़ें- जमीन विवाद में पड़ोसी की गोली मारकर हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद - Two Accused Arrested In Palamu
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह के जंगल में मिला महिला का कंकाल, साड़ी और बाल समेत अन्य सामान बरामद, हत्या कर शव जलाने की आशंका - Woman Skeleton Recovered In Giridih