गया:बिहार के गया में हत्या, लूट जैसी घटना आम हो गयी है. गुरुवार की रात डुमरिया-पटना स्टेट हाईवे-69 पर बसेता गांव के समीप फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने सीने में गोली उतार दी, जिससे फाइनेंस कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
खेत में मिला शव: मृतक की पहचान रोहतास जिले के तिलमा गांव निवासी 33 वर्षीय संतोष कुमार शाह के रूप में हुई है. घटना की जानकारी होते ही इमामगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से दो बाइक बरामद हुई है. मृतक का शव सड़क के किनारे खेत से बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार लूटपाट के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
पास 49 हजार नकद मिले: पुलिस के अनुसार मृतक के पास से 49 हजार रुपए बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि फाइनेंस कर्मी जब कलेक्शन कर लौट रहा था तो अपराधियों ने घात लगाकर घटना को अंजाम दिया. पहले लूटपाट की कोशिश की गयी है. विरोध करने पर बौखलाए अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी और भाग गए. देर शाम होने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.