चतराः जिले में बेखौफ अपराधियों की काली करतूत सामने आई है. गुरुवार को एक महिला को शाम ढलते ही अपराधियों द्वारा उसकी दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये पूरी घटना जिला के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के झारखंड बिहार बॉर्डर स्थित एघारा पंचायत के सोबरनटांड़ की है. जहां की निवासी भोला साव की पत्नी मालती देवी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस वारदात को लेकर इलाके में सनसनी है.
परिजनों के मुताबिक तीन बाइक सवार अपराधी उसके दुकान पर पहुंचे जहां महिला से सिगरेट की मांग की. इसके बाद अपराधियों ने पिस्टल निकाल कर महिला के चेहरे पर गोली मार दी. जिस कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना को लेकर परिजनों ने अपने ही रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के परिजन का आरोप है कि कुछ वक्त पहले ही उन्हें धमकी भी दी गयी थी. बता दें कि बीते 6 वर्ष पूर्व नक्सलियों द्वारा मृतक महिला के पुत्र की भी हत्या हुई थी.
इस घटना के बाद प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर चतरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस पूरे प्रकरण पर एसडीपीओ संदीप सुमन ने मीडिया को बताया कि परिजनों के द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन में अपने ही लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस आवेदन के अलावा महिला की हत्या के कारणों पर बारीकी से जांच किया जा रहा है. इस मामले की जांचोपरांत सब स्पष्ट हो जाएगा, अभी कुछ भी कहना जल्द बाजी होगी.