उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

9 साल के बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या का मामला, दोषी को फांसी की सजा - Mathura Death Sentence - MATHURA DEATH SENTENCE

मथुरा में 9 साल के बच्चे की वर्ष 2022 में कुकर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. अदालत ने मंगलवार को दोषी को फांसी की सजा सुनाई है.

Etv Bharat
मथुरा में 9 साल के बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. (फोटो क्रेडिट- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 4:56 PM IST

मथुरा: दो साल पुराने बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या करने के मामले में अदालत ने दोषी को फांसी की सजा सुनाई. कुकर्म के बाद 9 साल के बच्चे की हत्या कर दी गयी थी.

21 जून 2022 की शाम को जनपद मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र के नगला के एक गांव में 9 साल के बच्चे का शव खाली मकान के परिसर में मिला था. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की. जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई, तो उसमें बच्चे की कुकर्म के बाद गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई.

पुलिस ने हत्यारे का सुराग ढूंढना शुरू किया. जिस घर में बच्चे का शव मिला था, उस मकान का मालिक मेवात में रहता था. उसका भाई दर्याव इसी गांव में रहता था और वो अक्सर इस बच्चे के साथ खेला भी करता था. पुलिस जांच यह साफ हो गया कि दर्याव ने पहले बच्चे के साथ कुकर्म किया. इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को एक पेड़ से लटका दिया.

स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु ने जज रामकिशोर यादव ने इस मामले में फैसला सुनाया है. बच्चे की मां की तहरीर पर FIR दर्ज की गयी थी. पड़ोस में रहने वाले दर्याव ने बच्चे के साथ कुकर्म किया फिर उसकी हत्या कर दी. अभियुक्त दर्याव को फांसी की सजा सुनाई है. साथ ही आरोपी पर 1.20 लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया है.

ये भी पढ़ें-UP में शिक्षकों को बड़ी राहत; डिजिटल हाजिरी पर 2 महीने की रोक; अब कमेटी करेगी पूरे मामले का निस्तारण - Teachers Digital Attendance System

ABOUT THE AUTHOR

...view details