हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में व्यक्ति की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, सिर पर हथौड़े से किए थे कई वार - पंचकूला में व्यक्ति की हत्या

Murder Accused Arrested in Panchkula: पंचकूला में व्यक्ति की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक जगतार पति-पत्नी के झगड़े को छुड़ाने के लिए बीच में गया था. इस दौरान अरविंद ने जगतार के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया.

Murder accused arrested in Panchkula
Murder accused arrested in Panchkula

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 30, 2024, 6:55 PM IST

पंचकूला में व्यक्ति की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला:हरियाणा के पंचकूला में व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है. सेक्टर-20 में पति-पत्नी का झगड़ा छुड़वाने के लिए गए जगतार की अरविंद ने हथौड़ा मारकर हत्या कर दी. इस मामले में सेक्टर-20 थाना पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी अरविंद को सेक्टर-19 से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा भी बरामद किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी अरविंद के घर पर मृतक जगतार का आना-जाना था. दोनों ही एक दूसरे को पहले से जानते थे. लेकिन अरविंद को शक था कि उसकी पत्नी का अफेयर जगतार से चल रहा है. ऐसे में जब दोनों पति-पत्नी की आपस में लड़ाई हो रही थी. तो मृतक जगतार दोनों को छुड़ाने की कोशिश करने लगा. जिसके चलते गुस्साए आरोपी अरविंद ने हथौड़े से जगतार के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे जगतार की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं, मामले की जांच कर रहे मलकीत सिंह ने बताया कि हत्या के दो दिन बाद आरोपी अरविंद को सेक्टर-19 से गिरफ्तार किया गया है. हत्या में इस्तेमाल किए गए हथौड़े को भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक जगतार आरोपी अरविंद को पहले से जानता था. आरोपी ने मृतक के सिर पर चार वार किए जिसके चलते जगतार कि मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को पंचकूला की जिला अदालत में पेश किया और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:करनाल में महिला की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप

ये भी पढ़ें:2 लाख रुपये लेकर मां ने बेटी की तलाकशुदा युवक से कराई शादी, फिर लगाया रेप का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details