वाराणसी:जिले के वरुणा जोन स्थित सारनाथ थाने में कार्यरत महिला कांस्टेबल की पूजा पंडाल और रावण दहन में ड्यूटी लगाए जाने से नाराज कांस्टेबल ने मुंशी से मारपीट की. साथ ही मुंशी से गाली-गलौज भी की. इस पूरे मामले की शिकायत मुंशी ने थाना प्रभारी निरीक्षक से की है. इसके बाद डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा ने मामले में जांच के आदेश दिए है.
वहीं, हेड कॉन्स्टेबल राजीव तिवारी ने बताया है कि शनिवार को महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला कांस्टेबल की ड्यूटी दुर्गापूजा में लगाई गई थी. वहीं, महिला कांस्टेबल ने कार्यालय में आकर उसकी ड्यूटी रावण दहन और पूजा पंडाल में लगाने का विरोध किया. वहीं, ड्यूटी से नाम न हटाने पर उसने पूर्व ड्यूटी मुंशी हेड कांस्टेबल अरविंद यादव को बुला लिया, जबकि वह इस समय अवकाश पर है. पूर्व ड्यूटी मुंशी अपने साथ गोला निवासी हिस्ट्रीशीटर अजीत यादव को लाया. दोनों ने मिलकर राजीव तिवारी को बाहर बुलाया और गाली गलौज के बाद मारपीट की.