नाथद्वारा: नगरपालिका अध्यक्ष मनीष राठी सत्ताधारी दल के पार्षदों के साथ गुरुवार को पालिका के मुख्यद्वार पर धरने पर बैठ गए. चैयरमैन व पार्षदों ने पालिका प्रशासन, भाजपा विधायक व नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वे नगर पालिका प्रशासन की ओर से विकास कार्यों के टेंडर पास नहीं करने से नाराज थे.
चेयरमैन मनीष राठी ने आरोप लगाया कि जब से भाजपा के विधायक जीते हैं और भाजपा की सरकार बनी है, तब से पालिका के कार्यों को अनैतिक दबाव बनाकर प्रभावित किया जा रहा है. बजट होते हुए भी वार्डों में काम के टेंडर निरस्त किए जा रहे हैं. यहां तक कि बोर्ड बैठक भी नहीं होने दी जा रही है. इससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस नगर के अध्यक्ष व पार्षद दिनेश एम जोशी ने कहा कि पालिका में नेता प्रतिपक्ष वार्डों में विकास कार्य नहीं होने दे रहे. ये लोग सरकार से नगर के विकास के लिए एक भी रुपया नहीं ला पाए. पालिकाध्यक्ष व पार्षदों का धरना प्रदर्शन एक घंटे तक चला.
नाथद्वारा में पालिकाध्यक्ष ने अपनी ही पालिका के मेन गेट पर दिया धरना (Video ETV Bharat Nathdwara) पढ़ें: चाकसू में पार्षदों ने किया बोर्ड बैठक का बहिष्कार, ईओ पर लगाए गंभीर आरोप
टेंडरों में एसडीएम से मार्गदर्शन मांगा है : बाद में वहां पालिका आयुक्त सौरभ जिंदल मौके पर पहुंचे. उन्होंने पालिकाध्यक्ष को आश्वासन दिया कि एसडीएम को टेंडर के लिए पत्र भेजा गया है. बोर्ड बैठक के लिए विधायक से तारीख मांगी गई है, जिसके आते ही बैठक आयोजित की जाएगी. पालिका आयुक्त जिंदल ने बताया कि पहले जारी किए गए टेंडर में कुछ टेक्निकल समस्या रह गई थी, जिसके कारण वे निरस्त हो गए. वहीं, दूसरे टेंडर को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया गया था, जिसके बाद उनसे भी मार्गदर्शन लिया गया है. उनके निर्देश अनुसार स्वायत शासन विभाग के नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया की जा रही है. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
पालिका प्रशासन कर रहा लीपापोती:इस मामले में धरने पर बैठे पार्षदों ने आरोप लगाया कि पालिका प्रशासन केवल लीपापोती कर रहे हैं. पालिकाध्यक्ष के इस कार्यकाल को बिना बैठक व टेंडर के खत्म करवाना चाहते हैं. इसके बाद सभी पार्षदों ने टेंडर प्रक्रिया पूरी करने व जल्द से जल्द बोर्ड बैठक करवाने को लेकर एक ज्ञापन भी दिया.