अलीगढ़: नगर निगम का अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) पर 24 करोड़ 45 लाख 24 हजार 241 रुपया का संपत्ति कर बकाया है. इसको लेकर 4 जनवरी को नगर निगम ने एएमयू को एक डिमांड नोटिस जारी किया है. एएमयू की ऐसी 18 प्रॉपर्टी हैं, जिन पर नोटिस जारी किया गया है. यह कर 2017 से बकाया है. कर जमा करने के लिए नगर निगम को 15 दिन का समय दिया गया है. अगर समय रहते अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने नगर निगम का कर जमा नहीं किया तो खाता कुर्क तक की भी कार्यवाही की जा सकती है.
इस बारे में नगर निगम के राजस्व निर्धारण अधिकारी राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की 18 प्रॉपर्टी का 24 करोड़ 45 लाख 24 हजार 241 रुपया बकाया है. जिस पर सबसे पहले उनको बिल भेज दिए हैं. बिल देने के बाद डिमांड नोटिस जारी किया गया है. बकाया के संभध में नगर आयुक्त अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से मिले हैं. विवि प्रशासन की ओर से अवगत कराया गया कि UGC को ग्रांट के लिए भेज दिया गया ,है जैसे ही ग्रांट मिलेगा, कर का भुगतान कर दिया जाएगा.