हल्द्वानी:बनभूलपुरा हिंसा के वांटेड आरोपी अब्दुल मलिक की लगातार तलाश जारी है. साथ ही पुलिस लगातार अब्दुल मालिक और उसके परिवार पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में नगर निगम ने अब्दुल मलिक और उसकी पत्नी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कराया है. यह मुकदमा सरकार की 13 बीघा से ज्यादा जमीन को षड्यंत्र के तहत खुर्द बुर्द करने पर दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में आरोपी अब्दुल मलिक ने साल 1988 में मृत व्यक्ति को जिंदा दिखाया गया. साथ ही उसके नाम से एफिडेविट भी बनवाए. हल्द्वानी नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि अभिलेखों की जांच में कई नए तथ्य सामने आए हैं. ऐसे में सरकारी जमीन को खुर्द बुर्द करने और षड्यंत्र रचने के मामले में अब्दुल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, दूसरी ओर बनभूलपुरा हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया पर भी नगर निगम ने एफआईआर दर्ज की है.