हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम धर्मशाला का ₹141 करोड़ का बजट पारित, हर वार्ड के विकास पर खर्च होंगे एक-एक करोड़ - नगर नगर का बजट पेश

Municipal Corporation Dharamshala Budget: धर्मशाला नगर निगम का 141 करोड़ का बजट मेयर ने पेश किया. इस बजट में हर वार्ड के विकास कार्यों पर एक-एक करोड़ रुपये खर्च होंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 4:16 PM IST

कांगड़ा: नगर निगम धर्मशाला का तीसरा बजट महापौर नीनू शर्मा ने पेश किया. इस दौरान 141 करोड़ 23 लाख का बजट पेश किया गया. जिसे बजट बैठक में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. बजट बैठक में आयुक्त जफर इकबाल, उप महापौर तेजेन्द्र कौर, ज्वाइंट कमिश्नर सुरेंद्र सिंह सहित पूर्व महापौर और सभी पार्षद मौजूद रहे. बजट में फिलहाल कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया. हालांकि, अब नए सहित पुराने क्षेत्र में सर्वे किया जा रहा है, जिसके बाद हो गृह कर लगाया जाएगा.

वहीं, बजट में सभी वार्ड को एक-एक करोड़ कुल 17 करोड़ का बजट रखा गया है. सीवरेज के लिए एमसी में मर्ज एरिया के लिए 60 करोड़ रुपये सरकार से प्राप्त करने को रखा गया है. गौसदन सराह को अब अपग्रेड करके बेसहारा पशु सदन बनाने का प्रावधान किया गया है, जिसके लिए शुरुआती दौर पर डेढ़ करोड़ का बजट रखा गया है. इसके साथ ही सफाई व्यवस्था पर 7 करोड़, पार्किंग को एक करोड़ 20 लाख, आयुक्त-अतिरिक्त आयुक्त आवास को दो करोड़, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के लिए दो करोड़ और शौचालय रखरखाव को 30 लाख बजट रखा गया है.

इसके अलावा प्राकृतिक आपदा के लिए एक करोड़ रखा गया है, जिसमें पार्षद को 10 लाख स्थिति को देखते हुए प्रदान करने का प्रवाधान किया गया है. सोलर प्रोजेक्ट के लिए पांच करोड़ सरकार से बजट उपलब्ध करवाने की बात रखी गई है. जिससे बिजली तैयार कर आत्मनिर्भरता बढ़ाने पर फोकस होगा. वहीं आय बढ़ाने के लिए सभी दुकानों को प्रदान करने, गृह कर लेने, किराया लेने व कूड़े-कचरे के पैसे समय पर लेने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें:केंद्र से नहीं मिली अनुमति तो हिमाचल में मार्च की सैलेरी पर आएगा संकट, लास्ट क्वार्टर के लिए अभी सेंक्शन नहीं हुई लोन लिमिट

ABOUT THE AUTHOR

...view details