मुंगेली: छत्तीसगढ़ में जल्द ही नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव कराए जाने का ऐलान हो सकता है. नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों से पहले मुंगेली में गुंडे बदमाशों पर शिकंजा कसने का काम पुलिस ने शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश जारी किए. एसपी ने चौकी प्रभारियों को कहा कि वो अपने अपने थाना क्षेत्रों में आदतन बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई शुरु करें. कलेक्टर राहुल देव के आदेश पर दाउपारा के आदतन बदमाश को जिलाबदर घोषित किया गया.
मुंगेली कलेक्टर ने शातिर बदमाश को किया जिलाबदर, नगरीय निकाय, पंचायत चुनावों से पहले बड़ा एक्शन - GOON WAS BANISHED FROM DISTRICT
27 से ज्यादा आपराधिक केस आरोपी जफर खान पर दर्ज हैं. आदतन अपराधी पर अब प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 16, 2024, 9:40 PM IST
बदमाश को किया जिलाबदर: जफर खान को जिला प्रशासन ने एक साल के लिए जिलाबदर घोषित किया है. जिलाबदर किए जाने के बाद एक साल तक मुंगेली जिले में बदमाश नहीं आ पाएगा. पुलिस के मुताबिक आरोपी जफर खान पर 27 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. जिसमें कई गंभीर मामले भी शामिल हैं. जिलाबदर किए गए बदमाश से कहा गया है कि वो आदेश जारी होने के बाद 24 घंटे के भीतर जिले की सीमा से बाहर चला जाए. अगर बदमाश ने जिला प्रशासन के आदेश की अवेहलना या नाफरमानी की तो उसके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एसपी भोजराम पटेल ने दिए सख्त निर्देश: पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने थाना प्रभारियों को गुंडे बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. एसपी ने कहा है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. जिलाबदर किए गए बदमाश जफर खान पर लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न होने का आरोप रहा है. आरोपी के खिलाफ बलवा, हत्या का प्रयास और सरकारी काम में बाधा डालने का भी आरोप है.