छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली भाजपा नेता खुदकुशी, धर्मांतरण के लिए दबाव और ब्लैकमेलिंग करने वाली युवती गिरफ्तार - conversion

Mungeli BJP Leader Suicide Case धर्मांतरण की आग में झुलस रहे छत्तीसगढ़ में एक बार फिर धर्मांतरण मौत की बड़ी वजह बनकर सामने आई है. पूरा मामला लोरमी इलाके से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने आरोपी युवती को 7 महीने बाद गिरफ्तार करके संदिग्ध मौत की मिस्ट्री से पर्दा उठा दिया है.

Mungeli BJP leader suicide case
मुंगेली भाजपा नेता खुदकुशी मामला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 29, 2024, 8:00 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 10:30 PM IST

मुंगेली भाजपा नेता खुदकुशी मामला

मुंगेली: 15 जुलाई साल 2023 को 44 वर्षीय भाजपा नेता शैलेंद्र जायसवाल की बिजली के खंभे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली. मृतक भाजपा नेता पूर्व एल्डरमैन रहने के अलावा उस वक्त बिलासपुर सांसद का प्रतिनिधि भी था. शैलेंद्र राम्हेपुर के पास कियोस्क संचालक का काम करता था. 14 जुलाई को जब मृतक घर नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. मोबाइल बंद होने पर परिजन और नगर के लोग सारी रात उसे खोजते रहे. दूसरे दिन 15 जुलाई को शैलेंद्र की लाश उसके कियोस्क सेंटर से आधे किलोमीटर दूर खेत के बीच में फांसी पर लटकती मिली.

सुसाइड नोट ने खोले राज:घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. मृतक के कियोस्क सेंटर से 6 अलग-अलग सुसाइड नोट बरामद किया. जो मृतक बीजेपी नेता ने लिखे थे. सुसाइट नोट में सोनिया लकड़ा नाम की युवती का जिक्र किया गया था, जिस पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने का आरोप बीजेपी नेता ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था. बीजेपी नेता ने युवती पर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया था. मृतक ने लिखा कि उसने 20 हजार रुपये युवती को दे भी दिया है. बावजूद उसके उसे लगातार परेशान किया जा रहा है.

7 महीने बाद सुसाइड नोट पर हैंड राइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट आई: मृतक के सुसाइड नोट की पड़ताल के लिए पुलिस ने हैंड राइटिंग एक्सपर्ट की मदद ली. लगभग 7 महीने का वक्त बीतने के बाद हैंड राइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट में ये बात पता चली कि पुलिस के द्वारा जब्त किए गए सुसाइड नोट मृतक के द्वारा ही लिखे गए थे. जिसके बाद पुलिस ने युवती सोनिया लकड़ा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला पंजीबद्ध कर उसकी पतासजी शुरू कर दी.

आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज:युवती के खिलाफ 306 का अपराध पंजीबद्ध करने के बाद पुलिस ने उसे लोरमी के ही पुराने बस स्टैंड के पास स्थित घर में धर दबोचा. पकड़ी गई आरोपी युवती लोरमी के वनग्राम जमुनाही की रहने वाली है. जो प्राइवेट जॉब करती है.

सुसाडल नोट की जांच के आधार पर आरोपी युवती को गिरफ्तार किया गया है. पैसों की उगाही और धर्मांतरण के मामले में धारा 306 के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है. न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है. -माधुरी धीरही, एसडीओपी लोरमी

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण एक बड़ा मुद्दा बन गया है. धर्मांतरण पर लगाम लगाने प्रदेश की भाजपा सरकार ने कानून बनाने का फैसला किया है. जिसमें जेल और जुर्माने का भी प्रावधान होगा.

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने के लिए बनेगा जल्द कानून, जेल और जुर्माने का भी होगा प्रावधान
बेमेतरा के थानखम्हरिया में धर्मांतरण की शिकायत, प्रधानमंत्री आवास को चर्च बनाने का आरोप
धर्मांतरण पर गरमाई सियासत, वायरल वीडियो पर कांग्रेस विधायक कविता का पलटवार, कहा- "भाजपा ने एक बेटी को लज्जित करने का काम किया"


Last Updated : Feb 29, 2024, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details