लखनऊ : विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव भारतीय जनता पार्टी में दायित्वविहीन हैं. पार्टी ने अब तक उनको कोई भी जिम्मेदारी नहीं दी है. ऐसे में अंदर खाने की खबर यह भी है कि अपर्णा यादव भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व से रुष्ट हैं. इस सारे घटनाक्रम के बीच अपर्णा यादव ने अपने चाचा ससुर शिवपाल सिंह यादव को बुधवार उनके आवास पर जाकर बधाई दी. गुलदस्ता लेकर पहुंचीं अपर्णा की यह तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई कयासों की बाढ़ आ गई. माना जा रहा है कि निकट भविष्य में अपर्णा अपने राजनीतिक अरमानों को देखते हुए कोई बड़ा फैसला भी कर सकती हैं या फिर भारतीय जनता पार्टी को उनको लेकर कोई अहम निर्णय लेना पड़ेगा. इसमें कोई जिम्मेदारी अपर्णा को दिए जाने पर ही कुछ सकारात्मक परिणाम सामने आ सकते हैं.
अपर्णा यादव ने सोशल मीडिया पर सिर पर दुपट्टा रखकर गुलदस्ता देते हुए शिवपाल सिंह यादव के साथ तस्वीर पोस्ट की ओर लिखा है कि चाचाजी को जन्मदिन की बधाई. जबसे वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई हैं या पहली तस्वीर हैं जिसमें वह अपने ससुरालीजनों के साथ नजर आ रही हैं. अपर्णा यादव भारतीय जनता पार्टी में जब आई थीं, उसके बाद से कभी उनको एमएलसी का टिकट दिए जाने तो कभी महापौर का टिकट दिए जाने यहां तक की राज्यसभा का टिकट दिए जाने तक की चर्चा की जाती रही. इस बीच में संगठन में भी अनेक तरह के बदलाव हुए इन सब के बावजूद अपर्णा यादव को कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है. बस सरकार की ओर से उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गई है. इसके अतिरिक्त कुछ भी अपर्णा यादव के लिए विशेष नहीं किया गया है.