हल्द्वानी: महिला से दुष्कर्म और उसकी बेटी से छेड़छाड़ के मामले में धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपित दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. मुकेश बोरा के खिलाफ पॉक्सो कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद से पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पुलिस ने फरार चल रहे मुकेश बोरा पर शिकंजा और कस दिया है. पुलिस अब बोरा की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई है.
लालकुआं बीजेपी नेता रेप केस, कुर्क होगी आरोपी मुकेश बोरा की संपत्ति, गाजे बाजे के साथ घर पर नोटिस चस्पा - Lalkuan BJP leader rape case - LALKUAN BJP LEADER RAPE CASE
Mukesh Bora property seized,Lalkuan BJP leader rape case लालकुआं बीजेपी नेता रेप केस में मुकेश बोरा की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी की जा रही है. आज पुलिस ने मुकेश बोरा के घर पर नोटिस चस्पा कर मुनादी दी. मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें लगी हैं.
![लालकुआं बीजेपी नेता रेप केस, कुर्क होगी आरोपी मुकेश बोरा की संपत्ति, गाजे बाजे के साथ घर पर नोटिस चस्पा - Lalkuan BJP leader rape case Lalkuan BJP leader rape case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-09-2024/1200-675-22428093-thumbnail-16x9-hg.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 11, 2024, 3:31 PM IST
|Updated : Sep 11, 2024, 10:14 PM IST
गौरतलब है एक सितंबर को लालकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने दुग्ध संघ के अध्यक्ष पर नौकरी परमानेंट करने के नाम पर उसका तीन सालों से शारीरिक शोषण और उसकी 12 साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. लालकुआं कोतवाली पुलिस ने मामले में बोरा धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा मुकेश बोरा के चालक कमल बेलवाल पर धारा 506 के तहत केस दर्ज है. पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद सपंति कुर्की करने की कार्रवाई की जाएगी.