राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मिस्टर राजस्थान अंश वालिया बोले-कोचिंग स्टूडेंट प्रेशर या ओवर थिंकिंग के समय दोस्तों या पेरेंट्स से करें मन की बात - suggestion for students

मिस्टर राजस्थान अंश वालिया ने कोचिंग स्टूडेंट्स से कहा है कि विद्यार्थी मेडिकल या इंजीनियरिंग में कुछ नंबरों से पीछे जाते हैं तो उन्होंने घबराने की जरूरत नहीं है. प्रेशर या ओवर थिंकिंग के समय दोस्तों या माता-पिता से मन की बात शेयर करें.

Mr Rajasthan Ansh Walia
मिस्टर राजस्थान अंश वालिया

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 17, 2024, 7:15 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 11:32 PM IST

मिस्टर राजस्थान अंश वालिया ने कोचिंग स्टूडेंट्स को दिया ये सुझाव

कोटा.मिस्टर राजस्थान अंश वालिया का कहना है कि स्टूडेंट मेडिकल या इंजीनियरिंग में कुछ नंबरों से पीछे जाते हैं, तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. दूसरे प्लान बी के तहत भी काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शुरुआत में मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था. मेरे माता-पिता चाहते थे कि मैं इंजीनियर या डॉक्टर बन जाऊं, क्योंकि मेरा भाई इंजीनियरिंग कर रहा है, लेकिन मेरा मन कहीं और ही था. मैं मॉडलिंग और ग्लैमरस की दुनिया में जाना चाहता था. अंश ने यह बात कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स को लेकर कही.

अंश वालिया ने कहा कि इसलिए मैं समझ सकता हूं कि कोटा के लोगों को कैसा फील होता है, अगर काफी मेहनत कर रहे हैं. उसके बाद थोड़ा सा अचीव करने से चूक जाते हैं, तो उसको गलत नहीं लीजिए. आपके पास कई ऑप्शन हैं. आईएएस, आईपीएस, गवर्नमेंट सर्विस, प्रोफेसर और कई अलग फील्ड में भी काम कर सकते हैं. अंश वालिया ने कहा कि वे अपने साथ वाले यूथ को एक ही बात बोलना चाहते हैं कि अपने पेशन को फॉलो कीजिए. कभी भी किसी चीज का प्रेशर नहीं लीजिए. हार्डवर्क कर रहे हैं और मेहनत कर रहे हैं, तो काफी आगे बढ़ पाएंगे.

पढ़ें:कोचिंग स्टूडेंट्स सुसाइड पर चिंतित सीएम गहलोत, कमेटी बनाने की घोषणा, डमी एडमिशन पर सुनाई खरी-खरी

कोटा के स्टूडेंट को कहता हूं कि फैमिली का प्रेशर या ओवर थिंकिंग के चक्कर में गलत कदम नहीं उठाएं. किसी भी तरह का प्रेशर होने पर घर वालों या फिर दोस्तों से बात कीजिए. अपने अंदर मन की बातों को बोलेंगे या शेयर करेंगे और पॉजिटिव रहेंगे तो सब कुछ ठीक रहेगा. नेगेटिविटी अपने साथ नहीं रखें. आप पॉजिटिव होकर काम करेंगे, तो सपने सच होंगे. मेरी तरह कुछ बच्चे ऐसे होते हैं, जिनका पढ़ाई के अलावा डांस या एक्टिंग या मॉडलिंग में करियर बनाने का मन होता है. मैं भी स्ट्रगल को फेस किया और डिप्रेशन में गया था.

पढ़ें:राजस्थान: 11 साल में 160 कोचिंग स्टूडेंट्स ने दी जान, सलेक्शन के जश्न पर धब्बा लगा रही सुसाइड की घटनाएं

अंश वालिया ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि मैं अपना बेस्ट दिया और पैशन के साथ पूरा काम किया. इसलिए मैं नवंबर 2023 में मिस्टर राजस्थान प्रतियोगिता जीत पाया हूं. करीब 2000 लोगों के बीच में मिस्टर राजस्थान कंपटीशन था, जो कई चरणों में हुआ. आखिरकार मैं विनर बना. मेरा लक्ष्य मिस्टर इंडिया बनने का है. मिस्टर इंडिया का ऑडिशन सेकंड लेवल तक कभी क्लियर भी कर चुका हूं. मैं एक्टिंग और फिल्मों में भी ट्राई करूंगा, इसके लिए भी स्ट्रगल करना होगा. बता दें कि अंश मूलतः हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं, फिलहाल जयपुर रह रहे हैं.

Last Updated : Feb 17, 2024, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details