भोपाल: मध्यप्रदेश से मानसून पूरी तरह जा चुका है. अब लोग ठंड का इंतजार कर रहे हैं. बीते एक सप्ताह से प्रदेश के कुछ जिलों में रात के समय गुलाबी ठंड ने दस्तक भी दे दी थी. लेकिन मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. दिन के साथ रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी हुई है. प्रदेश के 12 शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री पार हो चुका है. दीपावली के दिन गुरुवार को खजुराहो में पारा 38.2 पर पहुंच गया.
अभी वर्षा की संभावना नहीं
मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि, ''अभी मौसम प्रणालियां कमजोर स्थिति में हैं. इसके कारण प्रदेश में अभी वर्षा की संभावना नहीं है. वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तट पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में है. दीपावली के बाद पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने से तापमान में गिरावट हो सकती है. संभावना है कि दीपावली के बाद हवाओं का रुख उत्तरी हो जाएगा. इसकी वजह से रात के तापमान में गिरावट होगी.''
20 डिग्री से नीचे पहुंचा इन शहरों का पारा
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है कि मंगलवार तक प्रदेश के 15 से अधिक जिलों में गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है. छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, बैतूल, भोपाल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रायसेन, राजगढ़, रतलाम और उज्जैन का पारा 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. अन्य जिलों के तापमान में भी परिवर्तन देखा जा रहा है. हालांकि अभी एक सप्ताह तक मौसम कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. इसके बाद तेजी से पारा नीचे गिरने लगेगा.
31 अक्टूबर का तापमान, इन शहरों में पारा 35 के पार