भोपाल :मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 19 जुलाई से एमपी में झमाझम बारिश की शुरुआत होने वाली है. 20 जुलाई तक यह पूरे प्रदेश में भारी बारिश शुरू हो जाएगी. आम बोलचाल में कहें तो अब बारिश की झड़ी लगने का समय आ गया है, जिसे असली बारिश कहा जाता है. मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, इसे लेकर तमाम जिलों में प्रशासन अलर्ट पर आ गया है.
गरज-चमक के साथ होगी तूफानी बारिश
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पाकिस्तान के आसपास सक्रिय है. वहीं मॉनसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, गुना, नरसिंहपुर, राजनांदगांव और कलिंगपटनम से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है. बंगाल की खाड़ी से होकर छत्तीसगढ़ तक बन रहा कम दबाव मध्यप्रदेश में आने से पहले ही समाप्त हो गया है. लेकिन प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं. जिससे एमपी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना बन रही है.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि गरज चमक के दौरान बाहर जाने से बचें और जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक बारिश के दौरान घर या ऑफिस से बाहर न निकलें. एक बार फिर मॉनसून मध्य प्रदेश के अधिकतम जिलों में पूरी तरह छाएगा और भारी से अतिभारी बारिश का दौर कुछ दिनों तक चलेगा. 19 जुलाई शुक्रवार से प्रदेश के करीब-करीब सभी जिलों में तूफानी बारिश शुरू हो जाएगी और 20 जुलाई को पूरे एमपी में एकसाथ तेज बारिश होगी.