भोपाल: विधानसभा में कांग्रेस ने सदन में सवाल का गलत जवाब दिए जाने का मामला उठाते हुए उच्च शिक्षा मंत्री से माफी मांगने के लिए कहा. कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने राघौगढ़ में संचालित सरकारी कॉलेज में पीजी कोर्सेस से जुड़ी जानकारी का सवाल लगाया था. कांग्रेस विधायक ने कहा कि पिछले सत्र में लगाए गए सवाल के जवाब में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस चलते हुए बता दिए गए. जबकि अभी तक यहां अभी तक पीजी कोर्स शुरू ही नहीं हो सके. जवाब में मंत्री ने कहा कि अधिकारियों ने दूसरे कॉलेज की जानकारी भेज दी.
कांग्रेस विधायक ने यह पूछा था सवाल
कांग्रेस ने प्रश्नकाल के दौरान गुना जिले के राघोगढ़ में संचालित सरकारी कॉलेज से जुड़ा सवाल पूछा था. कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने सवाल किया था कि कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस कब शुरू किए गए और इसके लिए ग्वालियर विश्वविद्यालय से संबद्धता के लिए किस साल कितने टीचर्स की नियुक्ति की गई? कांग्रेस विधायक ने कहा कि इससे जुड़ा सवाल पिछले विधानसभा सत्र में भी पूछा गया था. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए जवाब में बताया कि कॉलेज में फिजिक्स, कैमिस्ट्री सब्जेक्ट में एमएससी कराया जा रहा है.