मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस को मिला सवाल का गलत जवाब, जयवर्धन सिंह बोले- माफी मांगे कैबिनेट मंत्री - MP VIDHAN SABHA SESSION 2024

मध्य प्रदेश में विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने सवाल का गलत जवाब देने का मुद्दा उठाया. बाद में मंत्री इंदर सिंह परमार ने गलती सुधारते हुए सही जवाब भेजा.

MP VIDHAN SABHA SESSION 2024
विधानसभा में कांग्रेस को मिला सवाल का गलत जवाब (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 16, 2024, 4:09 PM IST

भोपाल: विधानसभा में कांग्रेस ने सदन में सवाल का गलत जवाब दिए जाने का मामला उठाते हुए उच्च शिक्षा मंत्री से माफी मांगने के लिए कहा. कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने राघौगढ़ में संचालित सरकारी कॉलेज में पीजी कोर्सेस से जुड़ी जानकारी का सवाल लगाया था. कांग्रेस विधायक ने कहा कि पिछले सत्र में लगाए गए सवाल के जवाब में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस चलते हुए बता दिए गए. जबकि अभी तक यहां अभी तक पीजी कोर्स शुरू ही नहीं हो सके. जवाब में मंत्री ने कहा कि अधिकारियों ने दूसरे कॉलेज की जानकारी भेज दी.

कांग्रेस विधायक ने यह पूछा था सवाल

कांग्रेस ने प्रश्नकाल के दौरान गुना जिले के राघोगढ़ में संचालित सरकारी कॉलेज से जुड़ा सवाल पूछा था. कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने सवाल किया था कि कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस कब शुरू किए गए और इसके लिए ग्वालियर विश्वविद्यालय से संबद्धता के लिए किस साल कितने टीचर्स की नियुक्ति की गई? कांग्रेस विधायक ने कहा कि इससे जुड़ा सवाल पिछले विधानसभा सत्र में भी पूछा गया था. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए जवाब में बताया कि कॉलेज में फिजिक्स, कैमिस्ट्री सब्जेक्ट में एमएससी कराया जा रहा है.

जबकि अभी तक कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स शुरू नहीं हुआ है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि विधायक सदन में इस उम्मीद से सवाल लगाते हैं कि उन्हें सही जवाब मिलेगा, लेकिन यहां भी गलत जवाब मिल रहा है.

मंत्री बोले दूसरे कॉलेज की दी जानकारी

उधर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि "विभाग ने दूसरे कॉलेज का जवाब दे दिया था. गलती को सुधारकर कांग्रेस विधायक को सही जवाब भेज दिया गया है. मंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि यदि आगे से इस तरह की गलती हुई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने बताया कि 30 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सरकारी कॉलेजों का उन्नयन किया जा रहा है. राघौगढ़ सरकारी कॉलेज में आर्ट्स सब्जेक्ट में पीजी कोर्सेस शुरू किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details