झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फिर से बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने के बाद जामताड़ा पहुंचे दुमका सांसद, कहा-  सोरेन परिवार से है मेरी लड़ाई

BJP candidate from Dumka Lok Sabha seat. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से सांसद सुनील सोरेन को फिर से एक बार दुमका लोकसभा से अपना उम्मीदवार घोषित किया गया है. जिसके बाद सांसद सुनील सोरेन ने कहा है कि उनकी लड़ाई सोरेन परिवार से है.

MP Sunil Soren
MP Sunil Soren

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 3, 2024, 10:47 AM IST

Updated : Mar 3, 2024, 2:04 PM IST

दुमका सांसद का बयान

जामताड़ा: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें पार्टी ने मौजूदा दुमका लोकसभा सांसद सुनील सोरेन को फिर से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाये जाने और इसकी घोषणा किये जाने के बाद सांसद सुनील सोरेन देर रात जामताड़ा पहुंचे. देर रात जामताड़ा पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. साथ ही इस खुशी में पटाखे फोड़कर जश्न मनायी गई.

मेरी लड़ाई सोरेन परिवार से है-सांसद

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि दुमका लोकसभा क्षेत्र से उनकी लड़ाई सोरेन परिवार से है. सांसद ने पार्टी द्वारा उनपर फिर से विश्वास जताने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मुद्दों पर हर गांव के विकास के लिए जो काम किया है, उसे लेकर वे हर गांव में जायेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी रिकॉर्ड वोटों से दुमका लोकसभा सीट से जीतेगी और दोबारा चुनाव जीतकर संसद में जायेगी. उन्होंने कहा कि एक बार फिर देश में बीजेपी की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.

दोषी को फांसी देने की मांग

सांसद सुनील सोरेन ने दुमका में विदेशी महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं है. जिसका परिणाम एक विदेशी महिला के साथ सामूहिक बलात्कार है. सांसद ने मामले में दोषी को फांसी की सजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस घटना ने देश को शर्मसार कर दिया है.

यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने झारखंड में चार सीटों पर बदला उम्मीदवार, धनबाद-चतरा-गिरिडीह पर सस्पेंस बरकरार

यह भी पढ़ें:अटकलों पर लगा विराम, निशिकांत दुबे चौथी बार गोड्डा सीट से लड़ेंगे चुनाव, किससे होगा मुकाबला, उठ रहे हैं सवाल

यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के दो सांसदों का कटा टिकट, पहली लिस्ट में राज्य से 11 उम्मीदवारों के नाम

Last Updated : Mar 3, 2024, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details