खूंटी : रांची सांसद संजय सेठ मंगलवार को दिग्गज भाजपा नेता, पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष और पद्म भूषण से सम्मानित कड़िया मुंडा का आशीर्वाद लेने उनके आवास पहुंचे. उन्होंने कड़िया मुंडा के पैर छूकर उनसे जीत का आशीर्वाद लिया और कहा कि झारखंड के अभिभावक का आशीर्वाद मिलना सौभाग्य से कम नहीं है. इससे कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी कड़िया मुंडा का आशीर्वाद लेने उनके आवास पहुंचे थे. दोनों के बीच घंटों बातचीत हुई थी.
सांसद को मिला जीत का आशीर्वाद
मुलाकात के दौरान सांसद संजय सेठ ने कड़िया मुंडा को श्रीफल और शगुन देकर आशीर्वाद लिया. उन्होंने कड़िया मुंडा से कई बिंदुओं पर चर्चा की और उनका मार्गदर्शन लिया. कड़िया मुंडा ने संजय सेठ को लोकसभा चुनाव 2024 में जीत का आशीर्वाद दिया. उनसे मुलाकात के बाद सांसद ने कहा कि कड़िया मुंडा सिर्फ बीजेपी के नहीं बल्कि पूरे झारखंड के अभिभावक हैं. वह एक ऐसी शख्सियत हैं जो राजनीति से परे हैं. यह मेरा सौभाग्य है कि पिछले 5 दशकों से मुझे अपने सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में उनका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है. आज भी मैं जब भी उनसे मिलता हूं तो समाज, राष्ट्र, परिवार, संगठन समेत कई बिंदुओं पर उनके अनुभव का लाभ मिलता है.
'कड़िया मुंडा के पास हर विषय का समाधान'