श्रीगंगानगर:राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा है कि पंजाब से नहरों में जहरीले पानी की आपूर्ति को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार गंभीर नहीं है, इसलिए समस्या जैसे की तैसी बनी हुई है. इस समस्या का त्वरित समाधान होना चाहिए.
राज्यसभा सांसद गहलोत ने कहा कि रावी, सतलुज और व्यास तीनों नदियों का पानी प्रदूषित हो रहा है. सतलुज से राजस्थान के कई जिलों में इंदिरा गांधी नहर, गंग नहर और भाखड़ा नहर के माध्यम से पानी आता है. उन्होंने कहा कि पहले भी राज्यसभा में आवाज उठाई थी और आगे भी उठाएंगे.
पढ़ें: भाजपा ने देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला: राज्यसभा सांसद गहलोत
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार बार-बार पंजाब की सरकार को सचेत करती रही और मांग करती रही है कि नहरों में कच्चा और केमिकल युक्त अपशिष्ट पदार्थों का प्रवाह बंद करें, लेकिन ना पंजाब में कांग्रेस सरकार के समय गौर किया गया और उन्हें ना ही आम आदमी पार्टी की सरकार के समय ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि प्रदूषित पानी की आपूर्ति नहीं हो पाए. प्रधानमंत्री मोदी का भी प्रयास है कि घर-घर शुद्ध और स्वच्छ पानी पहुंचाया जाए. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हो रहे उपचुनावों में भाजपा शानदार जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जिस तरह कांग्रेस ने झूठ का बवंडर रचा. लोगों ने उसे पहचान लिया है.