रांचीः दिल्ली स्थित सीएम आवास पर ईडी की दबिश के बाद से झारखंड की सियासत में हलचल मची हुई है. एक तरफ बैठकों का दौर चल रहा है तो वहीं बयानबाजी भी हो रही है. दूसरी तरफ सांसद निशिकांत दुबे सोशल मीडिया साइट के जरिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर लगातार निशाना साध रहे हैं.
सोमवार को जब से खबर आई कि दिल्ली स्थित सीएम आवास पर ईडी की टीम पहुंची है, तभी से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया. एक तरफ जेएमएम ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया, वहीं बीजेपी ने कहा कि सीएम को ईडी के सामने पेश होना चाहिए. वो भाग क्यों रहे हैं. वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे लगातार सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट के जरिए सीएम पर हमला बोल रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर मैसेज पोस्ट करते हुए लिखा है कि झारखंड के लोगों का मान सम्मान हमारे मुख्यमंत्री ने लापता होकर मिट्टी में मिला दिया.
इससे पहले देर रात उन्होंने मैसेज पोस्ट किया था कि मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों को सामान के साथ रांची बुलाया है, उन्होंने यह भी लिखा था कि कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने की सूचना है. उन्होंने यह भी लिखा कि मुख्यमंत्री ने अपने लोगों को सूचना दी है कि वो सड़क मार्ग से रांची पहुंचकर अपने आने की घोषणा करेंगे.
वहीं सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को कई पोस्ट किए जिसमें वो लगातार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोलते रहे. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मीडिया की खबरों के अनुसार हेमंत सोरेन दिल्ली से या तो भाग गए हैं, या बीमार हो गए हैं या फिर उनका अपहरण हो गया है. झारखंड का नाक कट गया है.