ग्वालियर। ग्वालियर के राजमाता विजया राजे सिंधिया टर्मिनल की आखिरकार शुरूआत हो ही गई. मंगलवार को दिल्ली से ग्वालियर के नए टर्मिनल पर पहली फ्टलाइ लैंड हुई, जिसमें खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सफर किया. नये एयरपोर्ट भवन से बाहर निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा की इस नये टर्मिनल पर मिलने वाली हवाई सुविधाओं के चलते आगे ग्वालियर क्षेत्र को विकास की नई उड़ान मिलेगी.
दिग्विजय सिंह पर भी साधा निशाना
वहीं, उन्होंने राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बैलेट पेपर पर होने वाले चुनाव को लेकर दिए बयान पर कहा कि "राजा साहब को हर चीज में कुछ न कुछ तो कठिनाई होती है, जब कांग्रेस EVM को लेकर आयी थी उन्होंने कोई प्रश्न नहीं उठाया था. जहां कांग्रेस जीती है वहां उनके पास कोई प्रश्न नहीं है और जहां कांग्रेस हारती है वहां उनके पास प्रश्न है. इसलिए मैं निवेदन कर रहा हूं प्रजातंत्र और लोगों के मताधिकार पर प्रश्न करना इससे बड़ा कोई कलंक नहीं है."
राहुल गांधी के बयान पर पलटवार
वहीं, सिंधिया ने राहुल गांधी द्वारा PM मोदी पर राम मंदिर के नाम पर पूरे देश में फ्रेंचाइजी बांटने और भ्रष्टाचार करने के आरोप पर भी पलटवार किया. सिंधिया ने कहा कि "उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जिस कांग्रेस के 10 सालों में भारत का नाम विश्व में भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था, वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है भ्रष्टाचार को खत्म करने का, वे कहते हैं कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा आज उन पर प्रश्न कर रहे हैं."