सांसद बृजभूषण सिंह सभा को संबोधित करते हुए गोंडा: जिले में आज कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक निजी महाविद्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे. जहां पर उनका भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. सांसद ने पन्ना प्रमुखों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए.
सांसद ने मंच से संबोधित करते हुए अपने टिकट को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, कि कैसरगंज के नाम से पूरे देश में टेंपरेचर बढ़ता है. हमारा चुनाव आते-आते 50 सेल्सियस टेंपरेचर हो जाएगा. हमारी हारने की आदत नहीं है, ना सब्र करने की आदत है. हमारे साथ कैसरगंज का पूरा मतदाता खड़ा हुआ है. यह देश नहीं पूरी दुनिया देख रही है.
रामायण की चौपाइयों कहते हुए उन्होंने कहा, कि जेहि बिधि नाथ होइ हित मोरा. करहु सो बेगि दास मैं तोरा "कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहिं होइ तात तुम पाहीं" और होइए है, वही जो राम रचि रखा. सारी चर्चा कैसरगंज की है. कैसरगंज का मतदाता हमारे साथ खड़ा हुआ है. यह पूरा देश नहीं देख रहा है, बल्कि पूरी दुनिया देख रही है कि कैसरगंज का मतदाता बृजभूषण शरण सिंह के साथ खड़ा है.
इसे भी पढ़े-अजय राय का अमित शाह पर पलटवार, बोले- बनारस को चंबल कहने वाले चंबल चले जाएं - Congress State President Ajay Rai
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के यूपी से चुनाव लड़ने से पहले अयोध्या राम मंदिर दर्शन जाने की खबरें सामने आने को लेकर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, कि उनको एहसास हुआ पिछली बार जिस तरीके से उन्होंने रायबरेली और अमेठी छोड़ा समाज में चर्चा चली कि इस बार सोनिया गांधी रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ रही है. रायबरेली सीट वह छोड़ रहे हैं. उनके शुभचिंतकों ने समझाया होगा, कि इससे आपकी छवि खराब हो रही है. जो भूल वह कर बैठे हैं, उस भूल को सुधारने के लिए दोनों लोग रायबरेली और अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या उनके परिवार का कोई ना कोई लड़ेगा.
जब बीजेपी सांसद से सवाल किया गया, कि आपके सामने सबसे मजबूत पार्टी कौन रहेगी? तो उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जैसे सावन में कोई अंधा होता है, उसकी हरा हरा दिखाई पड़ती है. मुझे तो केवल उसी तरीके से सिर्फ कमल ही कमल दिखाई पड़ता है आगे कुछ नहीं दिखाई पड़ रहा.
वही टिकट को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे दमखम के साथ सालों से तैयारी कर रहे हैं. वर्षों की तैयारी के साथ तैयार है. इनको अपने मन माफिक प्रत्याशी मिलेगा, बीजेपी सबको चौंकायेगी. कुश्ती वाले भी हमारे साथ बहुत जोरदार तरीके से साथ हैं. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, कि देखिए कैसरगंज की जनता हर परिस्थिति में हमारे साथ रही है इसीलिए मैं कहता हूं कि हमारे साथ है.
यह भी पढ़े-अखिलेश के गढ़ इटावा में सीएम योगी बोले- शिवपाल यादव पर मुझे तरस आता है, तो शिवपाल ने दिया करार जवाब - Lok Sabha Election 2024