मेरठ : मेरठ में शनिवार का दिन 1167 युवाओं के लिए बेहद ही खास रहा. उन्हें क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के सहयोग से रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में संयुक्त रूप से लगाए गए जॉब फेयर में नौकरी मिल गई. वहीं, ऑफर लेटर मिलते ही सभी चयनित प्रतिभागी खुशी से झूम उठे. यह नियुक्ति पत्र सांसद अरुण गोविल ने सौंपा.
जानकारी के अनुसार, जिले में शनिवार को रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, मेरठ एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ के संयुक्त प्रयासों से जॉब फेयर का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेले का आयोजन मवाना खुर्द स्थित रूद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी में किया गया. इस मेले में 1167 बेरोजगार युवक-युवतियों को साक्षात्कार के बाद नौकरी का ऑफर लेटर दिया गया.
बता दें कि वृहद स्तरीय इस रोजगार मेले का उद्घाटन सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केके सिंह ने किया, जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि मेरठ हापुड़ लोकसभा से सांसद अरुण गोविल और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर थे.
इस जॉब फेयर में जितनी बड़ी संख्या में नौकरियां लेकर निजी क्षेत्र की कंपनियां साक्षात्कार करने पहुंची थीं, उस तरह से युवाओं ने प्रतिभाग नहीं किया. इस मौके पर राज्यमंत्री और सांसद अरुण गोविल ने जॉब फेयर में आई कंपनियों के ऑफिशियल्स से मुलाकात की. प्रतिभागियों को इस जॉब फेयर के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं. कंपनी के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हुई और प्रतिभागियों की योग्यता को परख कर उनका चयन किया गया. इस जॉब फेयर में राष्ट्रीय स्तर की करीब 39 कंपनियों ने प्रतिभाग किया था.
वहीं, श्रम एवं सेवायोजन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि 39 कंपनियों के लिए 3035 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 1167 विद्यार्थियो को 10 हजार से लेकर 35 हजार रुपये प्रतिमाह तक के वेतनमान पर विभिन्न पदों के लिए चयनित किया गया.