उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ के 1167 युवाओं को मिली नौकरी, सांसद अरुण गोविल ने सौंपे नियुक्ति पत्र - MEERUT JOB FAIR

MEERUT JOB FAIR : समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अरुण गोविल हुए शामिल. कहा- अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहें.

मेरठ में 1167 युवाओं को मिला जॉब
मेरठ में 1167 युवाओं को मिला जॉब (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 7:19 AM IST

मेरठ : मेरठ में शनिवार का दिन 1167 युवाओं के लिए बेहद ही खास रहा. उन्हें क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के सहयोग से रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में संयुक्त रूप से लगाए गए जॉब फेयर में नौकरी मिल गई. वहीं, ऑफर लेटर मिलते ही सभी चयनित प्रतिभागी खुशी से झूम उठे. यह नियुक्ति पत्र सांसद अरुण गोविल ने सौंपा.

मेरठ में 1167 युवाओं को मिला जॉब (Video Credit; ETV Bharat)

जानकारी के अनुसार, जिले में शनिवार को रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, मेरठ एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ के संयुक्त प्रयासों से जॉब फेयर का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेले का आयोजन मवाना खुर्द स्थित रूद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी में किया गया. इस मेले में 1167 बेरोजगार युवक-युवतियों को साक्षात्कार के बाद नौकरी का ऑफर लेटर दिया गया.

बता दें कि वृहद स्तरीय इस रोजगार मेले का उद्घाटन सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केके सिंह ने किया, जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि मेरठ हापुड़ लोकसभा से सांसद अरुण गोविल और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर थे.

इस जॉब फेयर में जितनी बड़ी संख्या में नौकरियां लेकर निजी क्षेत्र की कंपनियां साक्षात्कार करने पहुंची थीं, उस तरह से युवाओं ने प्रतिभाग नहीं किया. इस मौके पर राज्यमंत्री और सांसद अरुण गोविल ने जॉब फेयर में आई कंपनियों के ऑफिशियल्स से मुलाकात की. प्रतिभागियों को इस जॉब फेयर के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं. कंपनी के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हुई और प्रतिभागियों की योग्यता को परख कर उनका चयन किया गया. इस जॉब फेयर में राष्ट्रीय स्तर की करीब 39 कंपनियों ने प्रतिभाग किया था.

वहीं, श्रम एवं सेवायोजन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि 39 कंपनियों के लिए 3035 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 1167 विद्यार्थियो को 10 हजार से लेकर 35 हजार रुपये प्रतिमाह तक के वेतनमान पर विभिन्न पदों के लिए चयनित किया गया.

अफसरों का दावा है कि इस जॉब फेयर में कंपनियों ने पूरी तरह निशुल्क प्रक्रिया के माध्यम से चयन किया है. कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियो ने चयनित प्रतिभागियों को ऑफर लेटर वितरित किए. उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने उन्हें नकारात्मकता को त्याग कर सकारात्मक के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया.

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद अरुण गोविल ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहकर दूसरों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखें. हमेशा ऐसे कार्य करें, जिसमें क्षेत्र समाज राष्ट्र और समस्त मानवजाति का विकास निश्चित हो.

वहीं, राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि केवल परिश्रम ही सफलता का मार्ग है और कठिन परिश्रम मार्ग पर चलने से जीवन में सफलता मिलती है.

यह भी पढ़ें:बीजेपी के राम की कोशिश लाई रंग, सीएम योगी मेरठ में करेंगे 100 बेड के ESI हॉस्पिटल का भूमिपूजन

यह भी पढ़ें:मेरठ में 321 बेटियां हुईं आत्मनिर्भर, सांसद अरुण गोविल ने सौंपे नियुक्ति पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details