मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में IAS अधिकारियों का ट्रांसफर लिस्ट जारी, बदले गए बड़े बड़े तुर्रम अधिकारी - MADHYA PRADESH IAS TRANSFER

मध्य प्रदेश में गुरुवार को एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी हुई. मोहन यादव सरकार ने करीब 6 अधिकारियों की नई पदस्थापना की है.

MADHYA PRADESH IAS TRANSFER
मध्य प्रदेश में IAS अधिकारियों के तबादले (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 10, 2024, 8:42 PM IST

Updated : Oct 11, 2024, 10:38 AM IST

भोपाल: शिवराज सरकार के दौरान सोशल मीडिया पर ट्वीट कर विवादों में आने वाले 2014 बैच के आईएएस अधिकारी लोकेश जांगिड़ को 8 माह बाद फिर नई जगह भेज दिया गया है. श्योपुर जिले से हटाकर उन्हें निवाड़ी जिले का कलेक्टर बनाया गया है. उन्हें लोकसभा चुनाव के ठीक पहले फरवरी में श्योपुर कलेक्टर बनाया गया था. राज्य सरकार ने लोकेश जांगिड़ सहित करीब 6 अधिकारियों की नई पदस्थापना की है.

आईएएस की लगातार नई पोस्टिंग

2014 बैच के आईएएस लोकेश जांगिड़ मूलतः महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. अभी वे श्योपुर में कलेक्टर थे और अब उन्हें श्योपुर से हटाकर निवाड़ी जिले का कलेक्टर बनाया गया है. जून 2021 में वे तब अचानक सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने आईएएस एसोसिएशन के ग्रुप में लिख दिया था कि 'कलेक्टर पैसा नहीं खा पा रहे थे, इसलिए शिवराज सिंह चौहान के कान भर दिए. दोनों ही किरार समाज से हैं. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उनका पोस्ट डिलीट करा दिया गया था.

आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश (ETV Bharat)

हालांकि इसके पहले 2017 में एसडीएम रहते भी वे एक व्हाट्सअप ग्रुप पर विवादित टिप्पणी किए जाने को लेकर सुर्खियों में आए थे. यही नहीं अगस्त 2021 में लोकेश जांगिड़ तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने दिल्ली में रहने के दौरान एक लड़की को मैसेज किया था कि 'मैं एमपी में सिविल सेवा का अधिकारी हूं.मैं दिल्ली में हूं. आपके साथ चाय पीना चाहता हूं. अगर कुछ जानकारी चाहिए तो गूगल पर लोकेश जांगिड़ आईएएस सर्च कर सकती हैं. हालांकि श्योपुर कलेक्टर बनने के पहले लगातार 9 बार उनका तबादला होने को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए थे.

आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश की कॉपी (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

कलेक्टर, एसपी और कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट तैयार, मोहन यादव देंगे इस दिन हरी झंड़ी

मध्य प्रदेश में 1 अक्टूबर से दौड़ेगी तबादलों की फाइल, ऑफिसों के चक्कर नहीं काटेंगे अधिकारी

इन अधिकारियों के हुए तबादले

  1. वन विभाग में उप सचिव किशोर कुमार कन्याल को श्योपुर कलेक्टर बनाया है.
  2. श्योपुर के कलेक्टर रहे लोकेश कुमार जांगिड़ को निवाड़ी जिले का कलेक्टर बनाया गया.
  3. निवाड़ी जिले के कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा को राज्य कृषि विपणन बोर्ड का अपर संचालक बनाकर भेजा गया है.
  4. 2021 बैच की आईएएस अधिकारी सौम्या आनंद को शहडोल जिले में सहायक कलेक्टर बनाकर भेजा गया है. वे पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत थीं.
  5. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में अपर सचिव और 2022 बैच के आईएएस कार्तिकेय जायसवाल को बालाघाट में सहायक कलेक्टर बनाया गया है.
  6. वन विभाग में अपर सचिव और 2022 बैच के आईएएस विशाल धाकड़ को धार जिले में सहायक कलेक्टर बनाया गया है.
Last Updated : Oct 11, 2024, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details