भोपाल: शिवराज सरकार के दौरान सोशल मीडिया पर ट्वीट कर विवादों में आने वाले 2014 बैच के आईएएस अधिकारी लोकेश जांगिड़ को 8 माह बाद फिर नई जगह भेज दिया गया है. श्योपुर जिले से हटाकर उन्हें निवाड़ी जिले का कलेक्टर बनाया गया है. उन्हें लोकसभा चुनाव के ठीक पहले फरवरी में श्योपुर कलेक्टर बनाया गया था. राज्य सरकार ने लोकेश जांगिड़ सहित करीब 6 अधिकारियों की नई पदस्थापना की है.
आईएएस की लगातार नई पोस्टिंग
2014 बैच के आईएएस लोकेश जांगिड़ मूलतः महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. अभी वे श्योपुर में कलेक्टर थे और अब उन्हें श्योपुर से हटाकर निवाड़ी जिले का कलेक्टर बनाया गया है. जून 2021 में वे तब अचानक सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने आईएएस एसोसिएशन के ग्रुप में लिख दिया था कि 'कलेक्टर पैसा नहीं खा पा रहे थे, इसलिए शिवराज सिंह चौहान के कान भर दिए. दोनों ही किरार समाज से हैं. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उनका पोस्ट डिलीट करा दिया गया था.
हालांकि इसके पहले 2017 में एसडीएम रहते भी वे एक व्हाट्सअप ग्रुप पर विवादित टिप्पणी किए जाने को लेकर सुर्खियों में आए थे. यही नहीं अगस्त 2021 में लोकेश जांगिड़ तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने दिल्ली में रहने के दौरान एक लड़की को मैसेज किया था कि 'मैं एमपी में सिविल सेवा का अधिकारी हूं.मैं दिल्ली में हूं. आपके साथ चाय पीना चाहता हूं. अगर कुछ जानकारी चाहिए तो गूगल पर लोकेश जांगिड़ आईएएस सर्च कर सकती हैं. हालांकि श्योपुर कलेक्टर बनने के पहले लगातार 9 बार उनका तबादला होने को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए थे.