रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शुक्रवार को एक महिला और उसकी डेढ़ साल की बेटी की घर में आग लगने से मौत हो गई. वहीं, उसका पति फंदे से लटका मिला है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस केस दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
कामतारा गांव में पसरा सन्नाटा : रायगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि यह घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कामतारा गांव में हुई है. उन्होंने बताया कि चांदनी गुप्ता (20) और उसकी बेटी आकांक्षा के जले हुए शव उनके घर में मिले है. जबकि, पति सुरेश गुप्ता (25) पास के एक पेड़ से लटका मिला है. पुलिस को सूचना दी गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.