छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

घर में आग लगने से मां बेटी की मौत, पति पेड़ में लटका मिला - SUICIDE IN RAIGARH

रायगढ़ में घर में आग लगने से महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई. जबकि पति का शव पेड़ में लटका मिला है.

Mother daughter died in house fire
आगजनी से मां बेटी की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 10, 2025, 6:40 PM IST

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शुक्रवार को एक महिला और उसकी डेढ़ साल की बेटी की घर में आग लगने से मौत हो गई. वहीं, उसका पति फंदे से लटका मिला है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस केस दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.

कामतारा गांव में पसरा सन्नाटा : रायगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि यह घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कामतारा गांव में हुई है. उन्होंने बताया कि चांदनी गुप्ता (20) और उसकी बेटी आकांक्षा के जले हुए शव उनके घर में मिले है. जबकि, पति सुरेश गुप्ता (25) पास के एक पेड़ से लटका मिला है. पुलिस को सूचना दी गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

आत्महत्या है या हत्या, जांच में जुटी पुलिस : रायगढ़ रायगढ़ एएसपी आकाश मरकाम ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या खुद दुकानदार सुरेश ने घर में आग लगाकर अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की और फिर आत्महत्या कर लिया या फिर यह मामला कोई और ही है. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है. पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही आगे इस घटना के संबंध में पूरा खुलासा होगा.

(सोर्स - पीटीआई)

बालोद में सीएम साय का बड़ा ऐलान, किसानों को एकमुश्त मिलेगी धान के अंतर की राशि
मोर आवास मोर अधिकार योजना की शुरुआत, शिवराज सिंह ने वन नेशन वन इलेक्शन का दिलाया संकल्प
छत्तीसगढ़ के टीचर का गजब इस्तीफा, "नौकर के माइंडसेट से नहीं रहना चाहता, मालिक के माइंडसेट से एन्जॉय करना चाहता हूं"

ABOUT THE AUTHOR

...view details