गुमलाः जिला में डायन बिसाही को लेकर डबल मर्डर का मामला सामने आया है. रायडीह थाना क्षेत्र के जमगई डुरु टोला निवासी मां-बेटी की टांगी से काटकर में हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को शिकंजे में ले लिया है.
दो शव मिलने की सूचना पर रायडीह थानेदार कुंदन कुमार मौके पर पहुंचे. दो महिलाओं के शव को पुरना पानी पहाड़ के पास से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गयी. जिनकी पहचान 68 वर्षीय सीता देवी व उनकी 50 वर्षीय पुत्री शांति देवी के रूप में हुई है.
इस घटना के विषय में जानकारी देते हुए मृतका सीता के पुत्र चिठु प्रधान ने बताया कि गुरुवार को मां-बेटी जंगल गए थे. जिसके बाद वो दोनों घर नहीं लौटे. जिसके बाद शुक्रवार को उनको खोजने के लिए निकले तो देर शाम को दोनों का शव पुरना पानी में मिला. दोनों की हत्या टांगी से काटकर कर दी गई है. इसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गयी.