झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डायन बिसाही के आरोप में मां-बेटी की हत्या, पुलिस के शिकंजे में आरोपी - MURDER IN WITCHCRAFT

गुमला में डायन बिसाही का आरोप लगाकर मां और बेटी की हत्या हुई है.

Mother and daughter murder in witchcraft in Gumla
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 1, 2025, 10:09 PM IST

गुमलाः जिला में डायन बिसाही को लेकर डबल मर्डर का मामला सामने आया है. रायडीह थाना क्षेत्र के जमगई डुरु टोला निवासी मां-बेटी की टांगी से काटकर में हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को शिकंजे में ले लिया है.

दो शव मिलने की सूचना पर रायडीह थानेदार कुंदन कुमार मौके पर पहुंचे. दो महिलाओं के शव को पुरना पानी पहाड़ के पास से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गयी. जिनकी पहचान 68 वर्षीय सीता देवी व उनकी 50 वर्षीय पुत्री शांति देवी के रूप में हुई है.

जानकारी देते परिजन (ETV Bharat)

इस घटना के विषय में जानकारी देते हुए मृतका सीता के पुत्र चिठु प्रधान ने बताया कि गुरुवार को मां-बेटी जंगल गए थे. जिसके बाद वो दोनों घर नहीं लौटे. जिसके बाद शुक्रवार को उनको खोजने के लिए निकले तो देर शाम को दोनों का शव पुरना पानी में मिला. दोनों की हत्या टांगी से काटकर कर दी गई है. इसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गयी.

इस मामले पर गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है हत्या के आरोपी गांव के ही कमलेश प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद उसे न्यायायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. हत्या के पीछे प्रथम दृश्य में अंधविश्वास प्रतीत होता है. इस संदर्भ में बताया कि कमलेश प्रधान की पत्नी काफी लंबे अरसे से बीमार चल रही है. जिसको लेकर उसे शक था कि मां-बेटी के द्वारा उनकी पत्नी पर जादू-टोना कर दिया गया है. इसी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें- गुमला में पूर्व मुखिया की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- अंधविश्वास और डायन-बिसाही! दिव्यांग चाचा की हत्या करने वाला भतीजा गिरफ्तार, जानें पूरी कहानी

इसे भी पढ़ें- झारखंड में डायन के शक में ट्रिपल मर्डरः सिर काटकर जंगल में फेंकी लाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details