कांकेर लोकसभा सीट में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा प्रत्याशी, जानिए किस पर दर्ज है आपराधिक मामला - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कांकेर में वोटिंग होगी.आज हम आपको बताएंगे कांकेर लोकसभा सीट में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की शिक्षा की स्थिति साथ ही जानेंगे कि किस प्रत्याशी के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
कांकेर लोकसभा सीट में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा प्रत्याशी
कांकेर : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल का है.इसी दिन कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए वोटिंग होगी. कांकेर लोकसभा क्षेत्र में 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जहां से बीजेपी ने पूर्व विधायक भोजराज नाग को अपना उम्मीदवार बनाया है.वहीं कांग्रेस की ओर से बीरेश ठाकुर चुनाव मैदान में हैं. आज हम आपको बताएंगे कांकेर लोकसभा सीट के लिए जो महारथी चुनावी रण में आमने-सामने हैं,उन्होंने खुद कितनी शिक्षा ली है.साथ में ये भी जानेंगे कि कांकेर लोकसभा सीट में कौन से प्रत्याशी सबसे ज्यादा और कौन सबसे कम शिक्षित है.
हमरराज पार्टी के प्रत्याशी के पास ज्यादा डिग्री :कांकेर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां पर बीजेपी के प्रत्याशी भोजराग नाग ने क्लास 9 तक पढ़ाई की है. भोजराग नाग ने सरकारी स्कूल से शिक्षा ली है.वहीं हमरराज पार्टी के प्रत्याशी विनोद नागवंशी सबसे ज्यादा पढ़े लिखे हैं.विनोद नागवंशी ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.साथ ही साथ राजनीति विज्ञान और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की मास्टर डिग्री भी ली है.
जानिए दूसरे दलों के नेताओं का हाल :वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर एमए (इतिहास), गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सुकचंद नेताम एमएससी (भूविज्ञान), सर्व आदि दल के प्रत्याशी जीवनलाल मतलाम एमए (समाजशास्त्र), भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के थाकेश महला बीए , अंबेडकराइट पार्टी आफ इंडिया के सोनसिंह और राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के भोजराज मंडावी ने 12वीं तक पढ़ाई की है.वहीं बसपा प्रत्याशी तिलकराम दसवीं फेल हैं.
नेताओं का आपराधिक रिकॉर्ड, विनोद यहां भी आगे :कांकेर लोकसभा सीट के लिए जमा किए गए नाम निर्देशन पत्र में 9 में से 8 प्रत्याशियों ने अपराध के कॉलम में शून्य भरा है. जबकि हमर राज पार्टी के प्रत्याशी विनोद नागवंशी ने आपराधिक मामले की जानकारी दी है. हमर राज पार्टी के विनोद नागवंशी के मुताबिक मार्च 2019 में रायपुर में पूर्व सांसद सोहन पोटाई के नेतृत्व में रैली निकाली गई थी. रैली में चक्काजाम करने पर उनके खिलाफ धारा 188, 147 और 341 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था. इसमें विनोद नागवंशी दोषी नहीं पाए गए थे.
कब है कांकेर में चुनाव :आपको बता दें कि लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अंतर्गत 28 मार्च से नामनिर्देशन पत्र बांटे गए. जिसकी अंतिम तिथि 04 अप्रैल थी. इसके बाद 05 अप्रैल को प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा किए जाने के बाद कुल नौ अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं. कांकेर लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान होगा.मतगणना की तारीख 4 जून रखी गई है.