मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मरैना में ओवरलोड डंपरों पर पेनल्टी लगाना पड़ा भारी, शख्स ने टोल मैनेजर को मारा थप्पड़, FIR दर्ज - Morena Toll Plaza Fight

मुरैना टोल प्लाजा से लड़ाई की घटना सामने आई है. यहां ओवरलोडेड वाहन पर पेनल्टी लगाने पर शख्स ने टोल मैनेजर को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद वाहन मालिक और टोल कर्मचारियों के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

MORENA TOLL PLAZA FIGHT
मरैना में ओवरलोड डंपरों पर पेनल्टी पड़ी भारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 5:33 PM IST

Updated : Sep 8, 2024, 6:33 PM IST

मुरैना:जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से मारपीट का मामला सामने आया है. जहां एक डंपर मालिक ने छोंदा टोल प्लाजा पर ओवरलोड गिट्टी से भरे डंपर पर पेनल्टी मांगने पर टोल प्लाजा मैनेजर के साथ मारपीट कर दी गई. मारपीट की घटना टोल पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जो वीडियो शोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस घटना को लेकर टोल मैनेजर ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है.

शख्स ने टोल मैनेजर को मारा थप्पड़ (ETV Bharat)

ओवरलोडेड ट्रक पर पेनल्टी लगाना पड़ा भारी

बता दें शासन द्वारा सड़कों पर टैक्स वसूलने के लिए प्राइवेट कंपनियों को टेंडर दिए जाते हैं. इस दौरान कंपनियों द्वारा टोल प्लाजा के माध्यम से सड़कों का टोल वसूला जाता है. जिसमें व्हीकल के आधार पर वाहनों से टोल लिया जाता है. साथ ही ओवरलोडेड वाहनों पर जुर्माना लगाकर उनसे पेनल्टी वसूली जाती है, लेकिन मुरैना जिले में नेशनल हाइवे -44 पर स्थित पार्थ कंपनी के छोंदा टोल मैनेजर सुनील कुमार यादव को ओवरलोडेड गिट्टी से भरे डंपरों पर पेनल्टी लगाना भारी पड़ गया.

टोल मैनेजर को मारा थप्पड़

दरहसल टेंहटा का रहने वाला डंपर मालिक शत्रुध्न मुदगल अपने दो साथियों को लेकर छोंदा टोल प्लाजा मैनेजर सुनील कुमार यादव के चेंबर में पहुंच गया. शत्रुध्न मुदगलका कहना था ​कि 'उसके 12 डंपर गिट्‌टी का परिवहन कर रहे हैं. ओवरलोड होने के बाद उनसे कोई पेनल्टी नहीं ली जाए.' टोल मैनेजर यादव ने कहा कि 'यदि डंपर में क्षमता से अधिक गिट्‌टी भरी होगी, तो उसे टोल पर खाली कराकर उसके वजन के अनुसार पेनल्टी ली जाएगी.' कहा-सुनी के दौरान शत्रुध्न मुदगल सीट से खड़ा हो गया तो मैनेजर यादव ने उसे इशारा देकर बैठ जाने के लिए कहा. इतने में ही शत्रुघन ने टोल मैनेजर को जोरदार थप्पड़ मारा.

टोल प्लाजा पर लड़ाई (ETV Bharat)

टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में घटना कैद

मैनेजर पर हमला होते ही अन्य कर्मचारियों ने शत्रुघन को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चार कर्मचारियों की पकड़ के बाद भी वो चेंबर से भागने में सफल हो गया. मारपीट के दौरान एक गार्ड 315 बोर की रायफल लेकर खड़ा रहा. मारपीट की घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मारपीट की शिकायत करने टोल मैनेजर सिविल लाइन थाने पहुंचे. इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन लाल शुक्ला का कहना है कि 'शत्रुघ्न मुदगल नाम के व्यक्ति ने टोल मैनेजर सुनील यादव की मारपीट की है. मैनेजर की शिकायत पर पुलिस नें मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.'

यहां पढ़ें...

दहशत फैलाने की कोशिश, जबलपुर में बीच सड़क पर युवक की पिटाई, हैरान कर देगा यह वीडियो

श्योपुर में बीच सड़क पर कुश्ती करते नजर आए दो पुलिसकर्मी, मामले की होगी जांच

ओवरलोडेड ट्रक पर पेनल्टी ना लगाने की धमकी

मैनेजर सुनील यादव का कहना है कि 'चार दिन पहले शत्रुध्न का भाई सत्यपाल भी दबंगई दिखाने टोल पर आया था. उससे भी मना कर दिया गया कि ओवरलोड वाहन टोल से कतई नहीं गुजर पाएंगे. यह बात सत्यपाल ने शत्रुघ्न को बताई तो उसे इस कदर नागवार गुजरी कि उसने टोल प्लाजा पर पहुंचकर टोल मैनेजर के साथ मारपीट कर दी. खास बात तो यह है कि, जहां यह घटना घटित हुई है. वहां से महज 200 मीटर की दूरी पर सिविल लाइन थाना है.'

Last Updated : Sep 8, 2024, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details