मुरैना:जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से मारपीट का मामला सामने आया है. जहां एक डंपर मालिक ने छोंदा टोल प्लाजा पर ओवरलोड गिट्टी से भरे डंपर पर पेनल्टी मांगने पर टोल प्लाजा मैनेजर के साथ मारपीट कर दी गई. मारपीट की घटना टोल पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जो वीडियो शोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस घटना को लेकर टोल मैनेजर ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है.
ओवरलोडेड ट्रक पर पेनल्टी लगाना पड़ा भारी
बता दें शासन द्वारा सड़कों पर टैक्स वसूलने के लिए प्राइवेट कंपनियों को टेंडर दिए जाते हैं. इस दौरान कंपनियों द्वारा टोल प्लाजा के माध्यम से सड़कों का टोल वसूला जाता है. जिसमें व्हीकल के आधार पर वाहनों से टोल लिया जाता है. साथ ही ओवरलोडेड वाहनों पर जुर्माना लगाकर उनसे पेनल्टी वसूली जाती है, लेकिन मुरैना जिले में नेशनल हाइवे -44 पर स्थित पार्थ कंपनी के छोंदा टोल मैनेजर सुनील कुमार यादव को ओवरलोडेड गिट्टी से भरे डंपरों पर पेनल्टी लगाना भारी पड़ गया.
टोल मैनेजर को मारा थप्पड़
दरहसल टेंहटा का रहने वाला डंपर मालिक शत्रुध्न मुदगल अपने दो साथियों को लेकर छोंदा टोल प्लाजा मैनेजर सुनील कुमार यादव के चेंबर में पहुंच गया. शत्रुध्न मुदगलका कहना था कि 'उसके 12 डंपर गिट्टी का परिवहन कर रहे हैं. ओवरलोड होने के बाद उनसे कोई पेनल्टी नहीं ली जाए.' टोल मैनेजर यादव ने कहा कि 'यदि डंपर में क्षमता से अधिक गिट्टी भरी होगी, तो उसे टोल पर खाली कराकर उसके वजन के अनुसार पेनल्टी ली जाएगी.' कहा-सुनी के दौरान शत्रुध्न मुदगल सीट से खड़ा हो गया तो मैनेजर यादव ने उसे इशारा देकर बैठ जाने के लिए कहा. इतने में ही शत्रुघन ने टोल मैनेजर को जोरदार थप्पड़ मारा.
टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में घटना कैद
मैनेजर पर हमला होते ही अन्य कर्मचारियों ने शत्रुघन को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चार कर्मचारियों की पकड़ के बाद भी वो चेंबर से भागने में सफल हो गया. मारपीट के दौरान एक गार्ड 315 बोर की रायफल लेकर खड़ा रहा. मारपीट की घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मारपीट की शिकायत करने टोल मैनेजर सिविल लाइन थाने पहुंचे. इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन लाल शुक्ला का कहना है कि 'शत्रुघ्न मुदगल नाम के व्यक्ति ने टोल मैनेजर सुनील यादव की मारपीट की है. मैनेजर की शिकायत पर पुलिस नें मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.'