मुरैना: पुराने बस स्टैंड की जमीन का विवाद अब धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. इस जमीन को लेकर मालिकाना हक मुरैना गांव निवासी अभय शर्मा ने ठोका है. अभय शर्मा ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के यहां दावा पेश करते हुए 27 लोगों को प्रतिवादी बनाया है. नोटिस मिलने और पहली सुनवाई होने के बाद जिन लोगों ने यहां प्लाट खरीद लिए हैं, उनमें हड़कंप मचा हुआ है.
नीलामी के जरिए बेची गई थी जमीन
दरअसल, मुरैना शहर के पुराना रोडवेज बस स्टैंड की जमीन को लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग ने बेचा था. 11 बीघा जमीन के एक हिस्से यानि 66 हजार स्क्वेयर फीट जमीन 65 करोड़ रुपए में नीलामी के जरिए बेची गई थी. हाल ही में इस जमीन का असल स्वामी होने का दावा करते हुए अभय शर्मा निवासी मुरैना ने मध्य प्रदेश शासन और प्लॉट खरीदने वालों को कोर्ट के माध्यम से नोटिस भेजे हैं.
27 लोगों को बनाया गया प्रतिवादी
जिला न्यायालय में दावा पेश करने वाले अभय शर्मा द्वारा मध्य प्रदेश सरकार, मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी, मध्य प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट निगम, मध्य प्रदेश स्टेट ट्रांसपोर्ट कार्पाेरेशन, शांति सॉलविक्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक श्याम बंसल, माधव गोयल, श्रीनिवास बंसल, अभय अग्रवाल, जसराम गोयल, रामसेवक गोयल, धीरज चिमनानी, निकिता चिमनानी, रमेशचंद्र चिमनानी, साधना गुप्ता, उमा अग्रवाल पत्नी मनोज अग्रवाल, संतोष कुमार दबानी, सुनील कुमार जैन, निधि खंडेलवाल, गीता गुप्ता, महेश कुमार राठौर, कुसुमलता जैन सहित 27 को प्रतिवादी बनाया गया है.
दान की गई जमीन पर बना था रोडवेज बस स्टैंड